ETV Bharat / state

चाकूबाजी की वारदात का खुलासा, तीन बदमाशों सहित एक बाल अपचारी डिटेन

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2023, 11:02 PM IST

झालावाड़ पुलिस ने पिछले दिनों हुई चाकूबाजी की घटना के संबंध में तीन बदमाशों सहित एक बाल अपचारी को डिटेन किया है.

youth injured in stabbing incident in Jhalawar
चाकूबाजी की वारदात का खुलासा

झालावाड़. पिछले दिनों हुई चाकूबाजी की सनसनीखेज वारदात का शनिवार को पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में तीन बदमाशों सहित एक बाल अपचारी को डिटेन किया है. साथ ही पुलिस बदमाशों से घटना में शामिल अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में पूछताछ कर रही है. वहीं घटना के कारण को लेकर भी पुलिस का अनुसंधान जारी है.

पुलिस अधीक्षक झालावाड़ ऋचा तोमर ने बताया कि पिछले दिनों कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार इलाके में सुबह दूध का कैरेट लौटने गए एक युवक पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर उसे चाकूओं से घायल कर दिया था. बाद में घायल युवक फैजल ने जिला अस्पताल में पर्चा बयान कर बताया था कि बड़ा बाजार में दूध का कैरेट लौटाने के दौरान वाइट रंग की स्विफ्ट कार में आए पांच अज्ञात बदमाशों ने पहले उसके सिर पर पिस्टल रख दी तथा बाद में उस पर चाकूओं के ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया. वहीं पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का प्रयास जैसी धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले में अनुसंधान प्रारंभ किया था.

पढ़ें: पैसे की लेनदेन को लेकर चाकूबाजी, घटना CCTV में कैद...

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान घटना के आसपास लगे हुए कई सीसीटीवी कैमरा को खंगाला गया. वहीं अज्ञात बदमाशों के स्कैच तैयार कराए गए. बाद में बदमाशों की पहचान सुनिश्चित होने के बाद उनकी धरपकड़ के लिए एक्शन प्लान तैयार कराया गया. पुलिस ने उनके ठिकानों पर दबिश देकर घटना कारित करने वाले तीन बदमाशों लोकेश, धीरज तथा राजेश को डिटेन कर लिया. एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया है. फिलहाल बदमाशों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. इस दौरान फरियादी के सामने बदमाशों की शिनाख्त परेड कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.