ETV Bharat / state

सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

author img

By

Published : May 13, 2023, 3:33 PM IST

झालावाड़ के पिड़ावा क्षेत्र में सड़क के किनारे एक युवक का शव नग्न अवस्था में पड़ा मिला है. पुलिस को आशंका है कि युवक की हत्या की गई है.

youth dead body found on roadside in Jhalawar
सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

झालावाड़ (पिड़ावा). झालावाड़ जिले के पिड़ावा क्षेत्र में शनिवार सुबह रोड़ के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला है. लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. वहीं डीएसपी सुनील कुमार ने इसे प्रथम दृष्टया हत्या का मामला बताया है. जिले के उच्च अधिकारियों को सूचित कर एफएसएल व डॉग स्क्वॉड की मदद मांगी गई है.

मामले के बारे में डीएसपी सुनील कुमार ने बताया कि पिड़ावा-सोयत रोड़ पर धरोनिया चौकी से कुछ ही दूरी पर रोड़ के किनारे एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली. जिस पर वो पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. जहां देखा तो एक युवक का शव नग्न हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला, जिसके शरीर पर चोट के निशान भी थे. शव के पास ही एक बाइक भी खड़ी मिली है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

पढ़ेंः नवलगढ़ के गांधी पार्क में मिला युवक का शव, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

डीएसपी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला नजर आ रहा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम व डॉग स्क्वॉड को बुलाया है. एफएसएल डॉग स्कॉ की मदद से मामले का गहनता से अनुसंधान किया जाएगा. फिलहाल शव मौके पर ही पड़ा है. जहां पुलिस जाब्ता तैनात है.

पढ़ेंः Youth dead body found in Nagaur: 72 घंटे से मोर्चरी में पड़ा शव, परिजनों ने शव उठाने से किया मना

पुलिस का कहना है कि सबसे पहले शव के शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं. जैसे ही शव की शिनाख्त होती है, तो इसके परिजनों को सूचित कर मृतक के बारे में अतिरिक्त जानकारी जुटाई जाएगी. संभव है कि इसके परिजन इस घटना को लेकर कोई महत्वपूर्ण जानकारी दे पाएं. पुलिस आसपास के लोगों और स्थानीय दुकानदारों से भी घटना के संबंध में जानकारी जुटा कर मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.