ETV Bharat / state

नगर परिषद बोर्ड बैठक में हंगामा: पार्षदों में धक्का-मुक्की, टेबल-कुर्सी पलटी, धरने पर बैठे कांग्रेस पार्षद

author img

By

Published : Nov 16, 2022, 6:53 PM IST

झालावाड़ में बुधवार को आयोजित नगर परिषद की बैठक हंगामेदार (Uproar in Jhalawar Zila Parishad Board Meeting) रही. इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने टेबल-कुर्सियां पलट दीं. भाजपा और कांग्रेस पार्षद आपस में धक्का-मुक्की करते नजर आए. कांग्रेस पार्षदों ने बैठक के एजेंडे को लेकर आपत्ति जताई और धरने पर बैठ गए.

Uproar in Jhalawar Zila Parishad Board Meeting, congress councilors protest on agenda
नगर परिषद बोर्ड बैठक में हंगामा: पार्षदों में धक्का-मुक्की, टेबल-कुर्सी पलटी, धरने पर बैठे कांग्रेस पार्षद

झालावाड़. नगर परिषद में बुधवार को आयोजित बोर्ड बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने नारेबाजी करते हुए जमकर हंगामा (Uproar in Jhalawar Zila Parishad Board Meeting) किया. इस दौरान कांग्रेस व भाजपा पार्षदों में कई बार आपस में 'तू-तू, मैं-मैं' भी हुई. वहीं कई पार्षद एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते नजर आए. पार्षदों ने टेबल कुर्सियां पलट दीं. बाद में कांग्रेस पार्षद विभिन्न मामलों को लेकर बोर्ड बैठक निरस्त करने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए.

वर्तमान में झालावाड़ नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड है. ऐसे में सभापति प्रदीप राजावत और आयुक्त रूही तरन्नुम ने बोर्ड बैठक को लेकर सूचना दी थी. नगर परिषद के सभागार में आयोजित बैठक में भाजपा सहित कुछ कांग्रेस पार्षद भी चर्चा कर रहे थे. उसी दौरान नेता प्रतिपक्ष शुभेंद्र हाड़ा के नेतृत्व में दर्जन भर कांग्रेस पार्षद बैठक में पहुंचे. उन्होंने बैठक के एजेंडे के बिंदुओं को लेकर रोष जताते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस पार्षदों में धक्का-मुक्की भी हुई.

पढ़ें: जिला परिषद की बैठक में हंगामा: विजिलेंस राशि में भेदभाव पर विधायक चंद्रभान ने दी इस्तीफे की चुनौती

इसी दौरान कांग्रेस पार्षदों ने सभागार की टेबल कुर्सियां भी पलट दीं. हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली सीआई चंद्रज्योति नगर परिषद पहुंची और पार्षदों की समझाइश की. कांग्रेस पार्षद शुभेंद्र हाड़ा ने कहा कि बैठक के एजेंडे में बड़ा बाजार का डिवाइडर तोड़ने का प्रस्ताव शामिल है, जबकि डिवाइडर को एक माह पहले ही तोड़ दिया गया. शहर में अतिक्रमण की भरमार है, जिसे सभापति की मौन स्वीकृति मिली हुई है. इसलिए बोर्ड बैठक को निरस्त किया जाए.

पढ़ें: Jaipur Zila Parishad meeting: साधारण सभा की बैठक में हंगामा, आरोपों के बाद रो पड़ी बीडीओ, कहा- प्रधान पति करते हैं प्रताड़ित

उधर सभापति प्रदीप सिंह ने कहा कि प्रतिपक्ष बैठक में अपनी बात शालीनता से रखें, उनके पक्ष को सुना जाएगा. एजेंडे को 29 पार्षदों की सहमति से पास कर दिया गया है. आयुक्त रूही तरन्नुम ने भी कांग्रेस पार्षदों की शैली पर तल्खी दिखाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्षदों ने टेबल कुर्सियां पलट कर अभद्रता का परिचय दिया है. मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. बाद में कांग्रेस पार्षद एसडीएम कार्यालय पहुंचे और बैठक को लेकर नाराजगी जताई जिस पर एसडीएम मनीषा तिवारी ने जांच का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.