ETV Bharat / state

Exclusive : सरकार से नाराज होकर नहीं, व्यक्तिगत कारणों से हेमाराम चौधरी ने दिया इस्तीफा - टीकाराम जूली

author img

By

Published : May 25, 2021, 5:43 PM IST

Updated : May 25, 2021, 5:56 PM IST

Tikaram Julie's statement on Hemaram Chaudhary
हेमाराम चौधरी के मामले पर बोले टीकाराम जूली

राजस्थान सरकार में श्रम मंत्री और झालावाड़ के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के सवाल पर कहा कि वे सरकार से नाराज होकर नहीं, बल्कि उनके खुद इश्यू होने के कारण इस्तीफा दिया है.

झालावाड़. श्रम मंत्री और झालावाड़ जिला प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने हेमाराम चौधरी के इस्तीफे को लेकर ईटीवी भारत को बड़ा बयान दिया है. दरअसल टीकाराम जूली झालावाड़ में कोरोना की स्थिति और तीसरी लहर की आशंका के चलते मेडिकल तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे.

हेमाराम चौधरी के इस्तीफे पर बोले टीकाराम जूली

ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने पहले तो हेमाराम मामले पर किए सवाल से कन्नी काटी. इसके बाद कहा कि हेमाराम चौधरी ने सरकार की व्यवस्थाओं से नाराज होकर नहीं, बल्कि उनके खुद के निजी कारणों के चलते इस्तीफा दिया है.

बता दें कि बाड़मेर के गुडामालानी से 18 मई को पायलट गुट के माने जाने वाले कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके अलावा राज्य सरकार की व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने कई बार नाराजगी भी व्यक्त की थी. ऐसे में उनके इस्तीफे से फिर से राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है.

पढ़ें- हेमाराम इस्तीफा प्रकरण : विधानसभा सचिव के नोटिस को लेकर बोले हेमाराम- अभी तक नहीं मिला कोई नोटिस

कोरोना से निपटने के लिए अच्छा काम किया

जूली ने कहा कि झालावाड़ जिला प्रशासन एवं कांग्रेस नेताओं ने जिले में कोरोना से निपटने के बहुत अच्छा कार्य किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि वैक्सीन, रेमडेसीविर और ऑक्सीजन को लेकर केंद्र सरकार ने राजस्थान के साथ भेदभाव किया है. वरना प्रदेश में और भी अच्छी व्यवस्थाएं की जा सकती थीं.

Last Updated :May 25, 2021, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.