ETV Bharat / state

SPECIAL : देश की पहली नगरपालिका झालरापाटन में चुनावी जंग...बीजेपी-कांग्रेस में कड़ी टक्कर

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 6:55 PM IST

झालरापाटन नगरपालिका देश की सबसे पुरानी स्वायत्त शासन व्यवस्था की साक्षी रही है. ऐसे में इस बार सबकी नजरें इस पर रहेंगी कि कौन सी पार्टी देश की पहली नगरपालिका में जीत हासिल करेगी. यहां 28 जनवरी को चुनाव होने हैं.

झालावाड़ नगर निकाय चुनाव,  झालरापाटन नगर निकाय चुनाव,  कर्नल जेम्स टॉड हिस्ट्री ऑफ राजपूताना,  पहला नगरपालिका अध्यक्ष शाह मनीराम,  Jhalrapatan Municipal Body Election,  Jhalrapatan BJP Congress clash,  Jhalrapatan, the country's first municipality,  Country's oldest autonomous government system,  Municipal elections 28 January,  Jhalawar Municipal Body Election,  Jhalrapatan Municipal Body Election,  Jhalrapatan Colonel James Tod History of Rajputana,  First Municipal President Shah Maniram
देश की पहली नगरपालिका है झालरापाटन

झालावाड़. प्रदेश भर में इन दिनों नगर निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. कई नेताओं की साख इन चुनावों से जुड़ी हुई है. ऐसे में आज हम बात करेंगे देश की पहली नगरपालिका झालरापाटन की. जहां 28 जनवरी को निकाय चुनाव होने हैं. कांग्रेस और भाजपा दोनों राजनीतिक दल यहां बोर्ड बनाने के दावे कर रहे हैं. रिपोर्ट देखिये...

देश की पहली नगरपालिका झालरापाटन में निकाय चुनाव की जंग

झालरापाटन नगरपालिका देश की सबसे पुरानी स्वायत्त शासन व्यवस्था की साक्षी रही है. ऐसे में इस बार सबकी नजरें इस पर रहेंगी कि कौन सी पार्टी देश की पहली नगरपालिका में जीत हासिल करेगी. इस चुनावी जंग में हार का मुंह किसे देखना पड़ेगा और जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा.

झालावाड़ नगर निकाय चुनाव,  झालरापाटन नगर निकाय चुनाव,  कर्नल जेम्स टॉड हिस्ट्री ऑफ राजपूताना,  पहला नगरपालिका अध्यक्ष शाह मनीराम,  Jhalrapatan Municipal Body Election,  Jhalrapatan BJP Congress clash,  Jhalrapatan, the country's first municipality,  Country's oldest autonomous government system,  Municipal elections 28 January,  Jhalawar Municipal Body Election,  Jhalrapatan Municipal Body Election,  Jhalrapatan Colonel James Tod History of Rajputana,  First Municipal President Shah Maniram
ऐतिहासिक नगरपालिका है झालरापाटन

यह है झालरापाटन नगरपालिका का इतिहास

इतिहासकार ललित शर्मा बताते हैं कि 12 दिसंबर 1821 में कर्नल जेम्स टॉड झालरापाटन आए थे. तब उन्होंने यहां की नगरपालिका की व्यवस्था को देखा. उन्होंने इसे देश की पहली नगर पालिका करार दिया. कर्नल जेम्स टॉड ने अपनी पुस्तक हिस्ट्री ऑफ राजपूताना में लिखा भी कि मैंने अपनी भारत यात्रा में सिर्फ झालरापाटन में ही मुनिसिपल काउंसिल का शासन देखा है.

पढ़ें- मंत्री शांति धारीवाल का बीजेपी पर निशाना, कहा- जनता को गुमराह कर रही है भाजपा

उस समय झालरापाटन में जितने भी जाति वर्ग के लोग रहते थे. उनमें से हर एक जाति में से एक व्यक्ति नगरपालिका का सदस्य होता था. यही सदस्य सर्वसम्मति से अध्यक्ष का चुनाव करते थे. जिसे प्रधान मजिस्ट्रेट कहा जाता था. कर्नल जेम्स टॉड जब यहां पर आए तो तब शाह मनीराम यहां के अध्यक्ष थे. इसलिए शाह मनीराम को ही पहला अध्यक्ष माना जाता है.

झालरापाटन शहर में पानी, साफ-सफाई और शिक्षा की पूरी व्यवस्था नगरपालिका की ओर से ही हुआ करती थी. साथ ही चुंगी का जो भी पैसा आता था उसे द्वारकाधीश मंदिर में समर्पित किया जाता था.

यह है वर्तमान स्थिति

झालरापाटन नगर पालिका में परिसीमन के बाद अब 35 वार्ड हो गए हैं. इनमें से 1 वार्ड में कांग्रेस का प्रत्याशी निर्विरोध जीत चुका है. जबकि 34 वार्ड में 28 जनवरी को चुनाव होंगे. पिछली बार यहां कांग्रेस का बोर्ड बना था. ऐसे में इस बार बीजेपी पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरी है.

पढ़ें- अजमेर निकाय चुनाव: कांग्रेस ने डूबते जहाज को बचाने के लिए बॉलीवुड का लिया सहारा- देवनानी

भाजपा का दावा

भाजपा के जिला महामंत्री और पूर्व चेयरमैन राजेश शर्मा ने बताया कि पिछले कार्यकाल में कांग्रेस की आपसी खींचतान की वजह से जनता का जो नुकसान हुआ उसका जवाब जनता इस बार कांग्रेस को देने के लिए तैयार है. कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में न तो सड़कें बनवाईं, न नालियां बनवाई और न ही साफ सफाई करवाई.

झालावाड़ नगर निकाय चुनाव,  झालरापाटन नगर निकाय चुनाव,  कर्नल जेम्स टॉड हिस्ट्री ऑफ राजपूताना,  पहला नगरपालिका अध्यक्ष शाह मनीराम,  Jhalrapatan Municipal Body Election,  Jhalrapatan BJP Congress clash,  Jhalrapatan, the country's first municipality,  Country's oldest autonomous government system,  Municipal elections 28 January,  Jhalawar Municipal Body Election,  Jhalrapatan Municipal Body Election,  Jhalrapatan Colonel James Tod History of Rajputana,  First Municipal President Shah Maniram
भाजपा लगा रही है पूरा जोर

भाजपा जिला महामंत्री ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शहर में जो सड़कें बनाई थी उनको भी खोदकर पटक दिया गया है. इसके अलावा स्वच्छता के नाम पर जो करोड़ों का बजट आया उसमें भी घालमेल कर दिया. ऐसे में इन मुद्दों को लेकर बीजेपी जनता के बीच में जा रही है और जनता का पूरा समर्थन पार्टी को मिल रहा है.

कांग्रेस का दावा

उधर, कांग्रेस के पीसीसी सदस्य और प्रभारी सुरेश गुर्जर ने दावा किया बताया कि झालरापाटन के सामाजिक और धार्मिक संगठनों के साथ-साथ आम जनता का भी भरपूर साथ कांग्रेस को मिल रहा है. ऐसे में हम पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं कि झालरापाटन में एक बार फिर से कांग्रेस का बोर्ड बनेगा.

झालावाड़ नगर निकाय चुनाव,  झालरापाटन नगर निकाय चुनाव,  कर्नल जेम्स टॉड हिस्ट्री ऑफ राजपूताना,  पहला नगरपालिका अध्यक्ष शाह मनीराम,  Jhalrapatan Municipal Body Election,  Jhalrapatan BJP Congress clash,  Jhalrapatan, the country's first municipality,  Country's oldest autonomous government system,  Municipal elections 28 January,  Jhalawar Municipal Body Election,  Jhalrapatan Municipal Body Election,  Jhalrapatan Colonel James Tod History of Rajputana,  First Municipal President Shah Maniram
झालरापाटन में कांग्रेस का है बोर्ड

कुल मिलाकर दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के अपने-अपने दावे हैं. लेकिन दावों में कितना दम है यह झालरापाटन नगरपालिका की जनता को तय करना है. क्योंकि जहां के जनता के पास भी स्थानीय स्वशासन के अनुभव का एक लंबा इतिहास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.