ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019: जानिए झालावाड़ के सभी आठ कॉलेजों में कौन किस पर पड़ा भारी

author img

By

Published : Aug 28, 2019, 10:54 PM IST

झालावाड़ में छात्रसंघ चुनावों में जिले के आठ राजकीय महाविद्यालयों में से पांच पर एबीवीपी ने जीत दर्ज की. वहीं तीन पर एनएसयूआई ने जीत हासिल की है.

all eight colleges of Jhalawar, छात्रसंघ चुनाव 2019

झालावाड़. प्रदेश भर में चल रहे छात्र संघ चुनाव का परिणाम आज घोषित हो चुके हैं. ऐसे में झालावाड़ के आठों महाविद्यालयों की बात करें तो उनमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पांच कॉलेजों में अपनी जीत का परचम फहराया है जबकि तीन में एनएसयूआई ने जीत हासिल की है.

छात्रसंघ चुनाव 2019: जानिए झालावाड़ के सभी आठ कॉलेजों में कौन किस पर पड़ा भारी
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़:झालावाड़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एबीवीपी के पूरे पैनल ने जीत हासिल की है. पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार ने 128 वोटों से जीते, उपाध्यक्ष पद पर नवीन भील 167 वोटों से जीते, महासचिव पद पर रामेश्वर चौहान 344 वोटों से जीते और संयुक्त सचिव पद पर रायसिंह लोधा 155 वोटों से जीत दर्ज की.राजकीय महाविद्यालय चौमहला:राजकीय महाविद्यालय चौमहला में एबीवीपी के पूरे पैनल ने जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर दशरथ सिंह 49 वोटों से, उपाध्यक्ष पद पर महिपाल सिंह 49 वोटों से, महासचिव पद पर ईश्वर सिंह 42 वोटों से और संयुक्त सचिव पद पर कोमल पासी ने 44 वोटों से जीत दर्ज की है.राजकीय महाविद्यालय खानपुर:खानपुर के राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी ने तीन में से सभी सीटों पर कब्जा किया. अध्यक्ष पद पर अंजू पोटर 878 वोटों से, उपाध्यक्ष पद पर चेतन प्रजापति 74 वोटों से और संयुक्त सचिव पद पर निकिता नागर 58 वोटों से जीत दर्ज की है. जबकि महासचिव पद पर एनएसयूआई की सीमा नागर निर्विरोध निर्वाचित हुई है.राजकीय महाविद्यालय मनोहरथाना:राजकीय महाविद्यालय मनोहरथाना में एबीवीपी के पूरे पैनल ने जीत हासिल की. अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार 86 वोटों से, उपाध्यक्ष पद पर जितेंद्र भील 73 वोटों से, महासचिव पद पर संजू बाई 78 वोटों से और संयुक्त सचिव पद पर पूजा कुमारी 88 वोटों से जीत दर्ज की.राजकीय बिड़ला महाविद्यालय भवानी मंडी:भवानीमंडी के राजकीय बिड़ला महाविद्यालय में एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच टक्कर बराबर की रही. एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर खुशवंत नागर 148 वोटों से जीते तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर सर्वेश पाटीदार पांच वोटों से जीते. एनएसयूआई के लखन सिंह झाला महासचिव पद पर 91 वोटों से जीते तो वहीं संयुक्त सचिव पद पर वंदना जैन एक वोट से जीत दर्ज की.राजकीय कन्या महाविद्यालय झालावाड़:राजकीय कन्या महाविद्यालय झालावाड़ से एनएसयूआई ने लगातार सातवीं बार जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर विजय कुंवर राठौड़ 206 वोटों से जीती, उपाध्यक्ष पद पर रीना कुमारी 192 मतों से जीत दर्ज की. महासचिव पद पर शिल्पा मीणा 186 मतों से जीती जबकि संयुक्त सचिव पद पर राधा मेघवाल निर्विरोध निर्वाचित हुई.राजकीय महाविद्यालय पिड़ावा:राजकीय महाविद्यालय पिड़ावा में एनएसयूआई के पूरे पैनल ने जीत हासिल की. अध्यक्ष पद पर नरेंद्र सिंह ने 40 वोटों से, उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार ने 31 वोटों से, महासचिव पद पर शिखा पाटीदार ने 77 वोटों से और संयुक्त सचिव पद पर गोपाल सिंह ने 51 वोटों से जीत हासिल की.राजकीय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालरापाटन:राजकीय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालरापाटन में एनएसयूआई के अजय कुमार 116 वोटों से जीते जबकि एबीवीपी ने महासचिव संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की. महासचिव पद पर महिपाल गुर्जर 72 वोटों से व संयुक्त सचिव पद पर प्रदीप सिंह राव 40 वोटों से जीत दर्ज की.
Intro:झालावाड़ में हो रहे छात्रसंघ चुनावों में जिले की आठ राजकीय महाविद्यालयों में से 5 पर एबीवीपी ने कब्जा जमाया है तो वहीं 3 पर एनएसयूआई ने जीत हासिल की है.


Body:प्रदेश भर में चल रहे छात्र संघ चुनाव का परिणाम आज घोषित हो चुका है. ऐसे में झालावाड़ के आठों महाविद्यालयों की बात करें तो उनमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 5 कॉलेजों में अपनी जीत का परचम फहराया है जबकि 3 में एनएसयूआई ने जीत हासिल की है.

1. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झालावाड़
झालावाड़ के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एबीवीपी के पूरे पैनल ने जीत हासिल की है. पीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद पर अरविंद कुमार 128 वोटों से जीते, उपाध्यक्ष पद पर नवीन भील 167 वोटों से जीते, महासचिव पद पर रामेश्वर चौहान 344 वोटों से जीते तथा संयुक्त सचिव पद पर रायसिंह लोधा 155 वोटों से जीते.

2. राजकीय महाविद्यालय चौमहला
राजकीय महाविद्यालय चौमहला में एबीवीपी के पूरे पैनल ने जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर दशरथ सिंह 49 वोटों से, उपाध्यक्ष पद पर महिपाल सिंह 49 वोटों से, महासचिव पद पर ईश्वर सिंह 42 वोटों से तथा संयुक्त सचिव पद पर कोमल पासी 44 वोटों से जीतीं

3. राजकीय महाविद्यालय खानपुर
खानपुर के राजकीय महाविद्यालय में एबीवीपी ने 4 में से 3 सीटों पर कब्जा किया. अध्यक्ष पद पर अंजू पोटर 878 वोटों से, उपाध्यक्ष पद पर चेतन प्रजापति 74 वोटों से तथा संयुक्त सचिव पद पर निकिता नागर 58 वोटों से जीती जबकि महासचिव पद पर एनएसयूआई की सीमा नागर निर्विरोध निर्वाचित हुई.

4. राजकीय महाविद्यालय मनोहरथाना
राजकीय महाविद्यालय मनोहरथाना में एबीवीपी के पूरे पैनल ने जीत हासिल की. अध्यक्ष पद पर विनोद कुमार 86 वोटों से, उपाध्यक्ष पद पर जितेंद्र भील 73 वोटों से, महासचिव पद पर संजू बाई 78 वोटों से तथा संयुक्त सचिव पद पर पूजा कुमारी 88 वोटों से जीती.

5. राजकीय बिड़ला महाविद्यालय भवानीमंडी
भवानीमंडी के राजकीय बिड़ला महाविद्यालय में एबीवीपी व एनएसयूआई के बीच टक्कर बराबर की रही. एबीवीपी के अध्यक्ष पद पर खुशवंत नागर 148 वोटों से जीते तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर सर्वेश पाटीदार 5 वोटों से जीते. एनएसयूआई के लखन सिंह झाला महासचिव पद पर 91 वोटों से जीते तो वहीं संयुक्त सचिव पद पर वंदना जैन 1 वोट से जीती.




Conclusion:6. राजकीय कन्या महाविद्यालय झालावाड़
राजकीय कन्या महाविद्यालय झालावाड़ से एनएसयूआई ने लगातार सातवीं बार जीत हासिल की है. अध्यक्ष पद पर विजय कुंवर राठौड़ 206 वोटों से जीती, उपाध्यक्ष पद पर रीना कुमारी 192 मतों से जीती, महासचिव पद पर शिल्पा मीणा 186 मतों से जीती जबकि संयुक्त सचिव पद पर राधा मेघवाल निर्विरोध निर्वाचित हुई

7. राजकीय महाविद्यालय पिड़ावा
राजकीय महाविद्यालय पिड़ावा में एनएसयूआई के पूरे पैनल ने जीत हासिल की. अध्यक्ष पद पर नरेंद्र सिंह ने 40 वोटों से, उपाध्यक्ष पद पर राजेश कुमार ने 31 वोटों से, महासचिव पद पर शिखा पाटीदार ने 77 वोटों से तथा संयुक्त सचिव पद पर गोपाल सिंह ने 51 वोटों से जीत हासिल की.

8. राजकीय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालरापाटन
राजकीय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय झालरापाटन में एनएसयूआई के अजय कुमार 116 वोटों से जीते जबकि एबीवीपी ने महासचिव संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की. महासचिव पद पर महिपाल गुर्जर 72 वोटों से व संयुक्त सचिव पद पर प्रदीप सिंह राव 40 वोटों से जीते.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.