ETV Bharat / state

झालावाड़ में तूफानी बारिश ने बरपाया कहर, विशालकाय पेड़ के नीचे दबने से 1 जख्मी, कई वाहन चकनाचूर

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 1:07 PM IST

झालावाड़ में गुरुवार को तेज आंधी बारिश की जद में आने से एक शख्स जख्मी हो गया तो वहीं पेड़ों के गिरने से कई गाड़ियां चकनाचूर (Stormy rain wreaks havoc in Jhalawar) हो गई.

Rain Havoc in Jhalawar
Rain Havoc in Jhalawar

झालावाड़ में तूफानी बारिश ने बरपाया कहर

झालावाड़. जिले के सुनेल कस्बे में गुरुवार रात तेज बारिश और अंधड़ ने जमकर कहर बरपाया. इस दौरान कस्बे में दो जगह विशालकाय पेड़ टूट कर गिर गए. जिसके नीचे दबने से एक कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई तो वहीं एक मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. इसी बीच एक अन्य स्थान पर पेड़ के नीचे दबने से बैंड टीम का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया, जिसमें सवार एक व्यक्ति जख्मी हो गया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार रात को अचानक बारिश और ओलावृष्टि का दौर शुरू हो गया. इस बीच चली तेज हवाओं और अंधड़ ने सुनेल कस्बे में जमकर कहर बरपाया. साथ ही पास में स्थित हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे विवाद समारोह में भी खलबली मच गई. तेज हवा की जद में आने से एक विशालकाय पेड़ मंदिर के पास टूट कर गिर गया. भले ही हादसे में मंदिर को कोई नुकसान न हुआ हो, लेकिन पास में खड़े बैंड दल का वाहन पेड़ के नीचे दबकर चकनाचूर हो गया.

इसे भी पढ़ें - केरल में मानसून की दस्तक के बाद राजस्थान में कब खत्म होगा इंतजार, मौसम विभाग ने कही ये बात

इस दौरान वाहन में बैठे बैंड वादक संजय तंवर जख्मी हो गए तो वहीं वाहन में बैठे अन्य लोगों को किसी तरह बाहर निकाला गया. उधर, एक अन्य स्थान पर गिरे पेड़ की चपेट में आने से एक कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इन सब के बीच सबसे अच्छी बात यह रही कि हनुमान मंदिर परिसर में चल रहे विवाह समारोह में मौजूद लोगों को कोई चोट नहीं आई, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.