ETV Bharat / state

झालावाड़ में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है, किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

author img

By

Published : Aug 14, 2019, 2:55 PM IST

झालावाड़ में मंगलवार देर रात्रि को शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही बारिश से शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई है. वहीं बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली है और किसानों के चेहरे भी खिल आए है.

rain is not stopping in jhalawar,झालावाड़ में बारिश

झालावाड़ः राजस्थान के चेरापूंजी कहे जाने वाले झालावाड़ में मंगलवार देर रात्रि को शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है और यह बारिश बुधवार दोपहर तक भी जारी है. झमाझम बारिश से झालावाड़ शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई है और सड़कों के गड्ढों में भी पानी भर आया है. रात को शुरू हुई बारिश कभी हल्की बूंदाबांदी में बदल जाती है तो कभी तेज गति से होने लग जाती है. ऐसे में बारिश के चलते लोगों के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं.

बता दें कि राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ जिले में होती है इसीलिए इसको राजस्थान का चेरापूंजी भी कहा जाता है. झालावाड़ जिले में औसत बारिश 950 मिमी होती है लेकिन अभी तक यहां पर 600 मिमी बारिश ही हो पाई है.

झालावाड़ में बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है

पढ़ेः डीग अस्पताल में डॉक्टरों की कमी से मरीज हुए परेशान

बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली है. वहीं किसानों के चेहरे भी खिल आए हैं क्योंकि इस बारिश से बुवाई के बाद बड़ी हो रही फसलों को भी काफी फायदा मिलेगा. सावन का आखिरी दौर चल रहा है, ऐसे में लोगों को अभी भी बारिश का इंतजार है वहीं मौसम विभाग ने भी भारी बारिश अलर्ट जारी कर रखा है.

Intro:झालावाड़ में कल देर रात्रि को शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर अभी तक जारी है. इस बारिश से शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई है.


Body:राजस्थान के चेरापूंजी कहे जाने वाले झालावाड़ में कल देर रात्रि को शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है और यह बारिश आज दोपहर तक भी जारी है. झमाझम बारिश से झालावाड़ शहर की सड़कें पानी से लबालब हो गई है तथा सड़कों के गड्ढों में भी पानी भर आया है. रात को शुरू हुई बारिश कभी हल्की बूंदाबांदी में बदल जाती है तो कभी तेज गति से होने लग जाती है. ऐसे में बारिश के चलते लोगों के कामकाज भी प्रभावित हो रहे हैं.

गौरतलब है कि राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ जिले में होती है इसीलिए इसको राजस्थान का चेरापूंजी भी कहा जाता है. झालावाड़ जिले में औसत बारिश 950 मिमी होती है लेकिन अभी तक यहां पर 600 मिमी बारिश ही हो पाई है जबकि सावन का आखिरी दौर चल रहा है. ऐसे में लोगों को अभी भी बारिश का इंतजार है वहीं मौसम विभाग ने भी भारी बारिश अलर्ट जारी कर रखा है.




Conclusion:झालावाड़ जिले के अन्य क्षेत्रों में भी बारिश देखने को मिली है इस बारिश से लोगों को उमस से राहत मिली है. वहीं किसानों के चेहरे भी खिल आए हैं क्योंकि इस बारिश से बुवाई के बाद बड़ी हो रही फसलों को भी काफी फायदा मिलेगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.