ETV Bharat / state

Raid in Jhalawar: गोदाम से 25 क्विंटल अवैध मछलियां जब्त, 10 हिरासत में

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 6:47 PM IST

झालावाड़ जिले में शुक्रवार देर शाम पुलिस की संयुक्त टीम (Raid in Jhalawar Fish Godown) ने कार्रवाई करते हुए एक गोदाम से 25 क्विंटल से अधिक मात्रा में मछलियों को जब्त किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 10 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Raid in Jhalawar
गोदाम से 25 क्विंटल अवैध मछलियां जब्त

झालावाड़. जिले के गंगधार थाना क्षेत्र मे कालीसिंध और चंबल नदी में चल रहे मत्स्याखेट के खिलाफ (Raid in Jhalawar) पुलिस ने शुक्रवार देर शाम बड़ी कार्रवाई करते हुए गोदाम से 25 क्विंटल से अधिक मछलियों को जब्त किया है. वहीं पुलिस ने 3 वाहनों को जब्त कर, 10 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पूरी कार्रवाई महिला अनुसंधान विंग के एएसपी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में हुई.

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी देवेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले कई दिनों से गंगाधर इलाके के तलावली क्षेत्र में मछलियों के अवैध कारोबार की सूचना मिल रही थी. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर एक गोदाम पर छापा मारा गया. कार्रवाई के दौरान गोदाम से लगभग 25 क्विंटल से अधिक मात्रा में मछलियां बरामद की गई हैं. इस दौरान पुलिस ने मौके से तीन वाहनों को भी जब्त किया है. वहीं 10 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

गोदाम से 25 क्विंटल अवैध मछलियां जब्त

पढ़ें. Income tax raid in Alwar: अलवर में गुटखा कारोबारी के ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड, चल रही है जांच पड़ताल

बारिश के दिनों में मछलियों का प्रजनन काल होता है. इसके चलते सरकार ने प्रदेश भर में मत्स्याखेट (Raid in Jhalawar Fish Godown) पर पाबंदी लगा रखी है. लेकिन इसके बावजूद भी गंगधार इलाके की नदियों में धड़ल्ले से मत्स्याखेट का धंधा चल रहा था. यहां अवैध रूप से मछलियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ-साथ देश के कई बड़े शहरों तक भेजा जा रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.