ETV Bharat / state

झालावाड़ में गोवंश से भरा कंटेनर पकड़ाया, 4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 13, 2020, 4:35 PM IST

झालावाड़ में अवैध रूप से 32 गोवंश भरकर ले जा रहे एक कंटेनर को पुलिस ने पकड़ा है. इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Jhalawar news, Rajasthan latest news
झालावाड़ में गोवंश तस्करी में 4 गिरफ्तार

झालावाड़. सारोला कला थाना पुलिस ने अवैध तरीके से गोवंशों को कंटेनर में भरकर ले कर जा रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक कंटेनर में बेरहमी से भरे हुए 32 गोवंशों को मुक्त करवाया है. गोवंशों को स्थानीय गौशाला में छोड़ दिया है.

झालावाड़ में गोवंश तस्करी में 4 गिरफ्तार

सारोला कला थानाधिकारी ने बताया कि थाने के एएसआई अशोक कुमार मालनवासा में पुलिस जाप्ते सहित नाकाबंदी कर रहे थे. इसी दौरान एक 10 चक्का कंटेनर गुजरा, जिसे पुलिसकर्मियों ने हाथ देकर रुकवाने की कोशिश की लेकिन चालक तेज गति से कंटेनर को भगाकर ले गया. ऐसे में पुलिस ने कंटेनर का पीछा करते हुए उसे रुकवाया और चालक से कंटेनर को नहीं रोकने का कारण पूछा. जिस पर वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया. ऐसे में पुलिस ने कंटेनर को खोलकर देखा तो उसमें 32 गोवंश अवैध तरीके से भरे हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें. निकुंभ सड़क हादसा: धोक लगाने सांवरिया जी जाते वक्त हुआ हादसा, सीएम गहलोत, सीएम शिवराज ने जताई संवेदना

थाना अधिकारी ने बताया कि मामले में टोंक निवासी रोशन मोहम्मद, इंसाफ मोहम्मद, आशिक अली और रोशन को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने गोवंशों को बूंदी के जंगलों से कंटेनर में भरना बताया है और इन गौ वंशों को मध्यप्रदेश लेकर जा रहे थे लेकिन बीच में ही पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर लिया है. ऐसे में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही हैं. वहीं गोवंशों को स्थानीय गौशाला में छोड़ दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.