ETV Bharat / state

झालावाड़ में मादक पदार्थ तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 4 किलो 100 ग्राम अफीम जब्त

author img

By

Published : May 9, 2023, 2:18 PM IST

Updated : May 9, 2023, 2:34 PM IST

झालावाड़ में पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने 4 किलो 100 ग्राम अफीम सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही तस्करी में इस्तेमाल की जा रही कार को भी जब्त किया है.

Police arrested 2 drug smugglers in Jhalawar
Police arrested 2 drug smugglers in Jhalawar

झालावाड़. जिला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 किलो 100 ग्राम अफीम समेत 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है. ये कार्रवाई घाटी रोड पर डग थाना पुलिस ने गश्त के दौरान की है.

दरअसल, पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर के की तरफ से जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में डीएसपी प्रेम कुमार चौधरी के नेतृत्व में थानाधिकारी अमर नाथ जोगी की तरफ से क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही थी, जिसके चलते डग घाटी रोड पर गश्त के दौरान एक शिफ्ट कार को रोका. जिसमें 4 किलो 100 ग्राम मादक पदार्थ अफीम जब्त किया गया. साथ ही कार में सवार दो युवक राकेश कुमार और रमेश लाल निवासी छान को गिरफ्तार किया.

पढ़ें : Vehicle theft gang busted: 2 वाहन चोर गिरफ्तार, 3 बाइक बरामद, चोरी की 18 वारदातें कबूलीं

पुलिस ने इस दौरान तलाशी ली और दोनों आरोपियों के पास से दो मोबाइल, 37000 हजार नकदी भी बरामद किए गए. डग पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की. डग थानाधिकारी अमर नाथ जोगी ने बताया कि दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के आम्बा गांव के समीप से माल को खरीद कर लाए थे. लुहारिया गांव ले जा रहे थे. डीएसपी प्रेम कुमार चौधरी ने बताया कि एसपी रिचा तोमर के निर्देशन में जिले में चला जाए रहे अभियान के तहत पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले को लेकर 4 किलो 100 ग्राम अफीम जब्त किया है. एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच गंगधार थाना अधिकारी राधेश्याम चौधरी को दी गई है और भी कई मामले खुलने की संभावना जताई जा रही है.

Last Updated :May 9, 2023, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.