ETV Bharat / state

डांटना इतना नागवार गुजरा कि अपने ही शिक्षक को मार डाला, 1 साल से रच रहा था साजिश

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Apr 8, 2023, 10:28 AM IST

हाड़ौती के कवि और शिक्षक शिवचरण सेन की बदमाशों ने निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. इस घटना के पीछे की कहानी हैरान करने वाली है.

Poet Murder Case Busted
शिष्य ही निकला अपने गुरु का हत्यारा

पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा...

झालावाड़. झालरापाटन थाना क्षेत्र में पिछले दिनों गिरधरपुरा सरकारी विद्यालय से घर लौट रहे हाड़ौती के जाने-माने कवि और शिक्षक शिवचरण सेन की अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोदकर नृशंस हत्या कर दी थी. मामले का शुक्रवार को झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने खुलासा कर दिया. हत्याकांड में गिरधरपुरा सरकारी विद्यालय का एक पूर्व छात्र ही हत्याकांड का मास्टरमाइंड निकला. पुलिस ने वारदात में शामिल कुल तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया है. आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त हथियार और घटना के बाद लूटी गई शिक्षक की बाइक को भी बरामद कर लिया गया.

शुक्रवार को झालरापाटन थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गत 4 अप्रैल को गिरधरपुरा सरकारी स्कूल में सेवारत शिक्षक व जाने-माने हाड़ौती भाषा के कवि शिवचरण सेन की विद्यालय से घर लौटते समय गिरधरपुरा मार्ग पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी. घटना के बाद से ही एसपी रिचा तोमर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा, डीएसपी बृजमोहन मीणा, कोतवाली तथा झालरापाटन थानाधिकारी सहित करीब 100 पुलिस जवानों की टीम दिन-रात अनुसंधान में जुटी रही.

पढ़ें : हाड़ौती के कवि शिवचरण सेन की निर्मम हत्या, बाइक लेकर फरार हुए हत्यारे

इस दौरान घटनास्थल के 10 किलोमीटर के परिधि क्षेत्र में सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए तो वहीं हजारों मोबाइल नंबरों को भी एनालिसिस किया गया. इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास एक्टिव मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया और विद्यालय के स्टाफ-छात्रों सहित ग्रामीणों से हुई पूछताछ पर कड़ी से कड़ी मिलाते हुए पुलिस ने वारदात में शामिल तीन नाबालिग आरोपियों को कोटा शहर से डिटेन किया. पूछताछ के बाद आरोपियों की निशानदेही पर शिक्षक की हत्या में प्रयुक्त किए गए चाकू तथा शिक्षक की बाइक को भी पुलिस ने बरामद कर लिया.

एसपी रिचा तोमर ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गिरधरपुरा में सेवारत शिक्षक शिवचरण सेन ने विद्यालय में अध्ययन कर रहे एक छात्र की साथी छात्रा से प्रेम-प्रसंग की जानकारी मिलने पर आरोपी छात्र को स्कूल स्टाफ और छात्रों के सामने फटकार लगाई थी. जिसके बाद छात्र को टीसी देकर स्कूल से निष्कासित कर दिया था. छात्र को ये बात नागवार गुजरी. घटना के बाद से ही आरोपी छात्र शिक्षक शिवचरण सेन से बदला लेने की फिराक में था. लगभग 1 वर्ष से अपने साथियों के साथ शिक्षक को मारने की साजिश रच रहा था, लेकिन शिक्षक अन्य साथी शिक्षकों के साथ एक कार से आते थे.

ऐसे में उसको मौका नहीं मिल पाया. पिछले 4 अप्रैल को शिक्षक बाइक से स्कूल आए थे, जिसकी जानकारी आरोपी पूर्व छात्रों को थी. ऐसे में आरोपी छात्र और उसके साथी रास्ते में घात लगा कर बैठ गए और स्कूल से घर लौट रहे शिक्षक को गिरधरपुरा मार्ग पर घेर लिया. उसके बाद चाकू से बुरी तरह गोद कर उनकी नृशंस हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी तीनों नाबालिग मृतक शिक्षक की बाइक लेकर फरार हो गए. इस दौरान आरोपी पहले मध्यप्रदेश के रतलाम गए, जहां से बाइक की नंबर प्लेट बदलकर कोटा पहुंच गए.

जहां पुलिस ने हत्याकांड के आरोपी तीनों नाबालिग पूर्व छात्रों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि कहीं वारदात में अन्य लोग भी तो शामिल नहीं थे. बता दें कि शिवचरण सेन हाड़़ौती भाषा के प्रसिद्ध कवि के साथ गिरधरपुरा स्कूल मे हिंदी के व्याख्याता के पद पर कार्यरत थे. ऐसे में उनकी निर्मम हत्या के बाद कई सामाजिक संगठनों एवं सेन समाज के प्रतिनिधियों ने पूरे हाड़ौती संभाग में ज्ञापन देकर बदमाशों को पकड़ने की मांग की थी.

Last Updated : Apr 8, 2023, 10:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.