झालावाड़ की सुरक्षा दूसरी बार महिला IPS के जिम्मे, मोनिका सेन ने पदभार संभालते हुए कहा महिला सुरक्षा पहली प्राथमिकता

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 7:49 PM IST

Updated : Oct 16, 2021, 9:12 PM IST

Monika Sen Jhalawar SP, Jhalawar news

झालावाड़ जिले की कमान दूसरी बार महिला आईपीएस के हाथ में आई है. महिला आईपीएस मोनिका सेन ने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता महिला सुरक्षा को लेकर काम करना है.

झालावाड़. जिले में पुलिस महकमे की कमान दुसरी बार एक महिला आईपीएस अधिकारी को सौंपी गई है. डॉ. किरण कंग सिद्धू के स्थान पर शनिवार को मोनिका सेन ने जिला पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण कर लिया. इस दौरान मोनिका सेन ने कहा कि सभी प्रकार के परिवादों का निस्तारण करना और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काम करना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा.

बता दें कि झालावाड़ की पहली महिला पुलिस अधीक्षक रही डॉ. किरण कंग सिद्धू का तबादला दिल्ली में आरएसी की आठवीं बटालियन में कमांडेंट के पद पर हो चुका है. ऐसे में झालावाड़ जिले में अब मोनिका सेन को जिला पुलिस अधीक्षक का जिम्मा सौंपा गया है. उन्होंने एसपी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. मोनिका सेन इससे पहले जोधपुर और अजमेर में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.

मोनिका सेन ने झालावाड़ एसपी का कार्यभार संभाला

यह भी पढ़ें. CWC की बैठक : गहलोत ने रखा राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव..G-23 समेत सभी नेताओं ने किया समर्थन, डॉ रघु शर्मा ने जी-23 पर उठाए सवाल

इस दौरान मोनिका सेन ने कहा कि परिवादियों की समस्याओं को सुनना और उनके मामलों का निस्तारण करना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा. इसके अलावा कोशिश रहेगी कि थाने स्तर पर ही मामलों की सुनवाई हो और उन पर उचित कार्रवाई हो. उन्होंने कहा कि चुंकि झालावाड़ जिला मध्य प्रदेश की सीमा से लगा हुआ है. ऐसे में मध्य प्रदेश के संबंधित अधिकारियों से सामंजस्य बिठाते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जाएंगे.

Last Updated :Oct 16, 2021, 9:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.