ETV Bharat / state

झालावाड़ के डग में ट्रैक्टर के नीचे दबने से नाबालिग की मौत, ड्राइवर फरार

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 7:16 PM IST

झालावाड़ के डग में रविवार को ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से एक नाबालिग की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार चालक की लापरवाही के चलते ट्रैक्टर ने पलटी खाई, जिसमें नाबालिक की जान चली गई. वहीं, मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हई है.

minor dies coming under tractor, ट्रैक्टर के नीचे आने से नाबालिग की मौत
ट्रैक्टर के नीचे आने से नाबालिग की मौत

डग (झालावाड़). थाना क्षेत्र के पतलाई गांव में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से एक नाबालिग की मौत हो गई. घटना का पता चलते ही डग पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बालक को डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवाया गया है.

थानाधिकारी राजपाल सिंह यादव ने बताया कि पटलाई गांव निवासी मनीष अपने ट्रैक्टर पर खाने का टिफिन लेकर बैठा हुआ था कि अचानक रास्ते में तेज गति के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और चालक की लापरवाही के चलते गांव के समीप सड़क से नीचे पलटी खा गया. जिसके चलते ट्रैक्टर के मुंह के नीचे नाबालिग मनीष दब गया.

आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और डग पुलिस को सूचना दी. लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे से बालक को बाहर निकाला और डग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. ट्रैक्टर चालक विक्रम मौके से फरार हो गया. डॉक्टरों ने बालक को मृत घोषित कर दिया और पोस्टमार्टम के लिए शव को मोर्चरी भिजवाया.

जहां नाबालिक का डॉक्टरों की टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया गया. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

पढ़ेंः अलवर : विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की इलाज के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर स्वंय मृतक के परिजनों का था. पुलिस ने लापरवाही के चलते ट्रैक्टर चलाने के मामले को लेकर मामला दर्ज कर चालक विक्रम की तलाश शुरू कर दी है. वहीं, नाबालिग के परिजनों ने बताया कि चालक की लापरवाही के चलते ट्रैक्टर ने पलटी खाई, जिसकी वजह से बेटे की जान चली गई. वहीं, मौके से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.