ETV Bharat / state

झालावाड़: जनसुनवाई में उमड़ी भारी भीड़, प्रभारी मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 3:31 PM IST

प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार टीकाराम जूली झालावाड़ के दौरे पर हैं. उन्होंने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक करने से पहले आम जनता के साथ जनसुनवाई की. इस दौरान जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. जहां किसानों ने फसल बीमा योजना के मुआवजे और कर्जमाफी नहीं होने से आ रही परेशानियों को लेकर प्रभारी मंत्री से बात की.

rajasthan news, झालावाड़ न्यूज
प्रभारी मंत्री ने बैठक से पहले जनता के साथ की जनसुनवाई

झालावाड़. जिले के प्रभारी मंत्री टीकाराम जूली ने मंगलवार को सर्किट हाउस में जनसुनवाई की. जहां पर बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे और प्रभारी मंत्री को समस्याओं से अवगत करवाया.

प्रभारी मंत्री बनाए जाने के बाद टीकाराम जूली पहली बार झालावाड़ के दौरे पर हैं. जहां पर वो अधिकारियों से बैठक लेने के अलावा कोरोना जनजागरूकता कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. ऐसे में प्रभारी मंत्री ने बैठक से पहले झालावाड़ शहर के सर्किट हाउस में जन सुनवाई की. जिसमें भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी. झालावाड़ के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे और मंत्री को अवगत कराया.

बता दें कि इस जनसुनवाई में बड़ी संख्या में किसान वर्ग के लोग पहुंचे. जिन्होंने फसल बीमा योजना के मुआवजे और कर्जमाफी नहीं होने से आ रही परेशानियों को लेकर प्रभारी मंत्री से बात की. इस दौरान कांग्रेस के स्थानीय जनप्रतिनिधि और नेताओं ने भी झालावाड़ जिले की बिजली, पानी, सड़क और आमजन से जुड़ी हुई अन्य समस्याओं को लेकर प्रभारी मंत्री से बातचीत की.

पढ़ें- झालावाड़: शहर के मामा भांजा चौराहे पर नगरपालिका के आदेश के विरोध में धरने पर बैठे मजदूर

इस दौरान संभागीय आयुक्त कैलाश चन्द मीणा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष कैलाश मीणा, पूर्व विधायक मदनलाल वर्मा, झालावाड़ सभापति मनीष शुक्ला, जिला कलेक्टर निकया गोहाएन, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू सहित अनेक कांग्रेस नेता और अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.