ETV Bharat / state

मीणा छात्र कल्याण समिति ने मंत्री भाया के खिलाफ खोला मोर्चा, आंदोलन की दी चेतावनी...जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Sep 23, 2020, 5:44 PM IST

झालावाड़ के मिनी सचिवालय पर नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर मीणा छात्र कल्याण समिति ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार में मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

jhalawar news rajasthan news
झालावाड़ में मीणा छात्र कल्याण समिति ने किया विरोध प्रदर्शन

झालावाड़. मीणा छात्र कल्याण समिति ने बुधवार को जिले के मिनी सचिवालय पर नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने गहलोत सरकार में मंत्री प्रमोद जैन भाया के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इसके बाद मीणा छात्र कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

झालावाड़ में मीणा छात्र कल्याण समिति ने किया विरोध प्रदर्शन

छात्र कल्याण समिति का कहना है कि 17 सितंबर 2020 को नरेश मीणा और उसके साथियों ने अवैध बजरी से भरा एक ट्रक कवाई थाना पुलिस को पकड़वाया था. जिस पर खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया के इशारों पर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा था. उसके विरोध में नरेश मीणा और उसके साथी कवाई पुलिस थाने के सामने गांधीवादी तरीके से भूख हड़ताल पर बैठ गए, लेकिन पुलिस ने उनपर बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कर नरेश मीणा और 9 युवकों के खिलाफ कई धाराओं में झूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ेंः झालावाड़ में कृषि बिल को लेकर किसानों का प्रदर्शन

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी..

छात्र कल्याण समिति ने सरकार को चेताया है कि नरेश मीणा और उसके साथियों पर लगे झूठे मुकदमों कों तुरंत प्रभाव से हटाया जाए और सभी को रिहा किया जाए. यदि इस मामले को लेकर 48 घंटों में युवकों के झूठे मुकदमे नहीं हटाए गए और उन्हें जल्द रिहा नहीं किया गया तो मीणा छात्र कल्याण समिति की तरफ से आमरण अनशन किया जाएगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.