ETV Bharat / state

नशे के सौदागरों पर पुलिस का शिकंजा, पकड़ी गई 14 लाख की स्मैक

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 29, 2023, 7:31 PM IST

झालावाड़ की सदर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति से 140 ग्राम स्मैक बरामद की. बरामद स्मैक की कीमत 14 लाख रुपए बताई जाती है.

smack worth Rs 14 lakh in Jhalawar
संदिग्ध व्यक्ति से 140 ग्राम स्मैक बरामद

झालावाड़. सदर थाना पुलिस तथा जिला स्पेशल टीम ने शुक्रवार को नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 140 ग्राम मादक पदार्थ स्मैक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 14 लाख रुपए बताई है. फिलहाल पुलिस आरोपी से अनुसंधान में जुटी है.

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया गया है. जिला स्पेशल टीम के द्वारा भी समय-समय पर इनपुट के आधार पर कई क्षेत्रों में नाकाबंदी कराई जा रही है. इसी के तहत शुक्रवार को जिला स्पेशल टीम के इनपुट के बाद सदर थाना क्षेत्र के रायपुर इलाके में नाकाबंदी की गई थी. इसी दौरान एक 40 वर्षीय युवक नारायण सिंह को संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाशी ली गई. उसके पास से 140 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

पढ़ें: नाकाबंदी के दौरान 15 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, कीमत 15 लाख रुपए

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी घोड़ाखेड़ा भालता का निवासी है. पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के द्वारा अवैध मादक पदार्थ को कहां और किसे सौंपा जाना था. इसके साथ पुलिस मामले से जुड़े अन्य तस्करों के शामिल होने पर भी अनुसंधान कर रही है. बता दें कि झालावाड़ जिला सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण यहां से अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में की जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.