ETV Bharat / state

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत पहुंचे नागेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर

author img

By

Published : Nov 25, 2022, 4:50 PM IST

कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत शुक्रवार को झालवाड़ के प्रसिद्ध जैन मंदिर नागेश्वर पार्श्वनाथ (Karnataka Governor Thaawarchand Gehlot in Jhalawar) पहुंचे. इस दौरान गहलोत ने मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. मंदिर में राज्यपाल का स्वागत किया गया. बता दें कि वे अपने निजी कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के आलोट से झालवाड़ के उन्हेल गांव पहुंचे.

Karnataka Governor Thaawarchand Gehlot in Jhalawar
कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत पहुंचे नागेश्वर पार्श्वनाथ जैन मंदिर

झालावाड़. जिले की अंतिम छोर पर स्थित प्रसिद्ध जैन तीर्थ नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत पहुंचे. अपने निजी कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के आलोट से राज्यपाल जिले के उन्हेल गांव पहुंचे. यहां उन्होंने भगवान पार्श्वनाथ की पूजा-अर्चना की और दर्शन (Karnataka Governor in Nageshwar Parshwanath Tirth) किए.

इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए. राज्यपाल के नागेश्वर पहुंचने पर भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. वहीं मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल का नागेश्वर तीर्थ पेढ़ी के सचिव धर्म चंद जैन के नेतृत्व में तीर्थ पेढ़ी टीम की ओर से श्रीफल माला एवं शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे. राज्यपाल की अगुवाई में झालावाड़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर राधेश्याम डेलू, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.

पढ़ें: परिचित की शादी में पुष्कर आए कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, ब्रह्मा मंदिर में किया दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.