ETV Bharat / state

झालावाड़ पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा

author img

By

Published : Feb 16, 2020, 10:47 AM IST

करीब 4 साल पुराने मामले में झालावाड़ पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है और 20 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. वहीं उसके सहयोगी को 3 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है और 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

Jhalawar Poxo Court sentenced Minor rapist, झालावाड़ पॉक्सो कोर्ट ने दुष्कर्मी को सजा सुनाई
नाबालिग के दुष्कर्मी को 10 साल कारावास की सजा

झालावाड़. जिले की पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश अनीश दाधीच ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है और 20 हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना भी लगाया है. वहीं उसके सहयोगी को 3 साल के कठोर कारावास और 5 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.

नाबालिग के दुष्कर्मी को 10 साल कारावास की सजा

पॉक्सो कोर्ट के लोक अभियोजक लाल चंद मीणा ने बताया कि 6 मार्च 2016 को नाबालिग के पिता ने दांगी पुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उसने बताया था कि वो और उसकी पत्नी खेत में काम कर रहे थे. शाम को जब उन्होंने घर पर आकर देखा, तो उसकी नाबालिग बेटी नहीं मिली.

यह भी पढ़ें- पाटन प्रीमियर लीग-2020 का खिताब निर्भया क्लब के नाम

घर पर बेटी नहीं मिलने के बाद पिता ने दांगी पुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए नाबालिग को दस्तयाब किया और उसके बयान दर्ज करवाई. जिसमें नाबालिग ने बताया कि पवन और हंसराज मीणा नाम के व्यक्ति उसे डरा धमका कर अपने साथ ट्रक में बैठा कर ले गए थे, जहां पवन ने नाबालिग से दुष्कर्म किया.

यह भी पढ़ें- झालावाड़ः नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आजीवन कारावास

इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया और कोर्ट में चालान पेश किया. न्यायालय ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है, वहीं उसके सहयोगी को 3 साल की सजा सुनाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.