ETV Bharat / state

Jhalawar Police Big Action: जुटा-सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, 10 सटोरी गिरफ्तार...2 करोड़ का हिसाब और 43 फोन बरामद

author img

By

Published : Jan 23, 2022, 7:21 PM IST

झालावाड़ पुलिस ने जुटा-सट्टा गिरोह का पर्दाफाश (Jhalawar police busted satta gang) किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से 2 करोड़ का हिसाब और 43 फोन बरामद किए हैं. 10 सटोरियों को भी गिरफ्तार किया गया है.

Jhalawar police busted satta gang
Jhalawar police busted satta gang

झालावाड़. पुलिस ने जुआ-सट्टे को लेकर बड़ी कार्रवाई (Jhalawar Police Big Action) की है. जिला स्पेशल टीम और झालरापाटन थाना पुलिस ने जुआ सट्टा गिरोह का पर्दाफाश (Jhalawar police busted satta gang) करते हुए 2 करोड़ 22 लाख रुपए का हिसाब, 43 मोबाइल फोन, 9 केलकुलेटर और 3895 रुपए जब्त हुए 10 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सटोरियों से पूछताछ कर रही है.

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन ने बताया कि बढ़ते संगठित अपराध माफिया पर नकेल कसने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में जिला स्पेशल टीम को झालरापाटन थाना क्षेत्र में लंका गेट के पास नरेंद्र राठौड़ के रिहायशी मकान में सटोरियों के जरिए सट्टे की लगाई वाली और खाईवाली करने की सूचना मिली थी. इस पर डीएसटी और झालरापाटन थाना पुलिस की ओर से छापेमारी की गई.

पढ़ें. Murder accused arrested in Bassi : रुपयों के लेन-देन को लेकर हत्या मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

इस दौरान 10 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से नगद ₹3895 बरामद किए गए. वहीं 2 करोड़ 22 लाख, 69 हजार रुपए का हिसाब, 43 मोबाइल फोन, 9 केलकुलेटर जब्त किए गए हैं. गिरफ्तार लोगों में शंकर लाल शर्मा, संजय सोनी, दिलीप गुर्जर, कोमल चंद जैन, मोहम्मद रफीक, मुकेश शर्मा, मोहन शर्मा, इरफान मंसूरी, पवन काछी और अरुण मित्तल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.