ETV Bharat / state

Jhalawar Dearness Relief Camp: युवक ने दुल्हन ढूंढ़ने का दिया प्रार्थना पत्र, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 6:24 PM IST

राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार द्वारा चलाए जा रहे है महंगाई राहत कैंप इन दिनों चर्चा का विषय बनें हुए हैं. इन राहत कैंपों में अब युवकों ने दुल्हन की मांग भी शुरू कर दी है. इस बार झालावाड़ में एक 28 वर्षीय युवक ने अपने लिए दुल्हन ढूंढ़ने का प्रार्थना पत्र दिया है.

Jhalawar Dearness Relief Camp
युवक ने दुल्हन ढूंढ़ने का दिया प्रार्थना पत्र

युवक ने दुल्हन ढूंढ़ने का दिया प्रार्थना पत्र

झालावाड़. राजस्थान में राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले महंगाई राहत शिविर इन दिनों चर्चा का केंद्र बने हुए हैं. जहां आम जनता को इन शिविरों से मंहगाई से राहत की उम्मीद है. वहीं दूसरी ओर यह शिविर कुंवारे युवाओं के लिए अपनी दुल्हन की मांग करने का साधन भी साबित हो रहे हैं. मामला है झालावाड़ जिले के मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के ठीकरिया गांव में आयोजित महंगाई राहत शिविर का.

ये भी पढ़ेंः गजब डिमांडः सरकार के कैंप में पहुंचकर व्यक्ति ने दिया प्रार्थना पत्र, लिखा-अकेला हूं पत्नी उपलब्ध कराएं

शिविर में युवक के लिए दुल्हन ढूंढ़ने की अपीलः इस शिविर के दौरान एक एमआरसी कैंप प्रभारी को एक युवक ने प्रार्थना पत्र सौंपकर शादी के लिए दुल्हन की मांग कर डाली. प्रार्थना पत्र पढ़कर जहां शिविर प्रभारी भौंचक्का रह गया, तो वही शिविर में मौजूद पूर्व विधायक कैलाश मीणा के पुत्र डॉक्टर गिरिराज मीणा ने तो युवक की परेशानी देखकर उसके लिए दुल्हन ढूंढ़ने के लिए लोगों से अपील तक कर डाली. बहरहाल शिविर का वीडियो और वह प्रार्थना पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

ये भी पढ़ेंः महंगाई राहत कैंप में हो रहा सरकारी धन का दुरुपयोग, कांग्रेस की जमीन खिसकी : राजेंद्र राठौड़

अपने बायोडाटा के साथ लिखीं दुल्हन की विशेषताएंः ठीकरिया गांव निवासी 28 वर्षीय युवक छोटू लाल गुर्जर ने गांव में आयोजित महंगाई राहत कैंप में शिविर प्रभारी को एक प्रार्थना पत्र सौंपा और उसकी शादी के लिए घरवाली यानि दुल्हन ढूंढ़कर लाने की गुजारिश की है. प्रार्थना पत्र में छोटूलाल ने लिखा कि शादी नहीं होने के कारण घर के सभी काम खुद उसे ही करने पड़ते हैं. अकेला होने के कारण वह अपने माता-पिता की सेवा भी ठीक से नहीं कर पा रहा है. ऐसे में उसके सुखी वैवाहिक जीवन के लिए 24 से 26 वर्ष उम्र की सुंदर और सुशील लड़की तलाश कर दी जाए, जो सभी कार्यों में निपुण हो. यही नहीं छोटू लाल के द्वारा पेश प्रार्थना पत्र में अपने बायोडाटा सहित दुल्हन की विशेषताओं को भी वर्णित किया है.

ऐसी चाहिए दुल्हनः

  1. उम्र 24 से 26 वर्ष
  2. सुंदर और सुशील
  3. सेवाभावी
  4. सभी कार्यों में निपुण भी हो.

युवक ने 7 जून को दिया था शादी का प्रार्थना पत्रः इस दौरान शिविर में मौजूद कांग्रेस के पूर्व विधायक कैलाश मीणा के बेटे यूथ कांग्रेस नेता डॉ. गिरिराज मीणा ने शादी की फरियाद लेकर आए छोटू लाल से बात की और शिविर में मौजूद ग्रामीणों से छोटूलाल के लिए एक सुशील कन्या ढूंढ़ने की अपील की. मामले में सरपंच लाड़बाई मीणा ने बताया कि युवक छोटूलाल गुर्जर ने महंगाई राहत कैंप में गत 7 जून को शादी को लेकर एक प्रार्थना पत्र दिया था. उसने सुंदर सुशील कन्या की गुहार लगाई थी. छोटू लाल के पास उसके वृद्ध माता-पिता रहते है. छोटू लाल गुर्जर एक निर्धन परिवार से हैं.

स्कूल में करता है चपरासी का कामः जीवन यापन के लिए वह घर के पास सरकारी स्कूल में साफ सफाई कर पानी भरने का काम करता है. इस काम के लिए स्कूल का स्टॉफ स्वयं के खर्च पर पैसे मिलाकर उसे करीब 3 हजार रुपए प्रतिमाह का भुगतान करते है. इसके साथ ही छोटू लाल घर के पास स्थित एक मंदिर की सेवा भी करता है. छोटू लाल के पास कुछ जमीन भी है. जिसमें खेती कर अपना जीवन यापन कर रहा है. बहरहाल छोटूलाल गुर्जर नामक युवक द्वारा दुल्हन उपलब्ध कराने का प्रार्थना पत्र झालावाड़ जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. बता दे कि राजस्थान में इससे पूर्व भी महंगाई राहत शिविर में एक युवक ने अपने लिए दुल्हन ढूंढ़ने की मांग राज्य सरकार से की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.