ETV Bharat / state

Jhalawar Crime News : शौच करने गई नाबालिग का बदमाशों ने किया अपहरण, पुलिस के डर से कुएं में धक्का देकर हुए फरार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 3:14 PM IST

झालावाड़ में अज्ञात बदमाशों ने शौच करने गई एक बालिका का अपहरण कर लिया. जब परिजनों ने पुलिस के साथ तलाश शुरू की तो वो उसे कुएं में धक्का देकर फरार हो गए. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Jhalawar Crime News
नाबालिग का बदमाशों ने किया अपहरण

नाबालिग का बदमाशों ने किया अपहरण

झालावाड़. जिले के असनावर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात 6 से अधिक बदमाशों ने एक नाबालिग बालिका का अपहरण कर लिया. पुलिस ने तलाश शुरू की तो बदमाश घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर बालिका को कुएं में धक्का देकर फरार हो गए. ग्रामीणों की मदद से बालिका को कुएं से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसे झालावाड़ रेफर किया गया है.

असनावर थानाधिकारी राजकुमार त्योहारिया ने बताया कि लड़की के परिजनों की ओर से रविवार देर रात गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. सोमवार अलसुबह करीब 4 बजे के आसपास नाबालिग बालिका घर के पास के कुएं से मिली. बालिका के परिजनों ने बताया कि देर रात को उसकी बेटी शौच करने के लिए मकान के पीछे बाड़े में गई थी. इस दौरान 6 से अधिक बदमाश बाड़े की दीवार फांदकर भीतर घुसे और उसे जबरन कार में डालकर ले गए.

पढ़ें. गोद लिया बालक लापता, पिता और दादा पर अपहरण का आरोप...मामला दर्ज

पुलिस के डर से कुएं में दिया धक्का : परिजनों की सूचना पर पुलिस ने बालिका के परिजनों के साथ मिलकर उसकी तलाश शुरू की. घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पहुंचे तो बदमाश बालिका को कुएं में धक्का देकर फरार हो गए. ग्रामीणों ने बालिका को कुएं से निकाला और पुलिस की मदद से असनावर चिकित्सालय लाए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे झालावाड़ रेफर कर दिया गया है. पीड़िता ने बताया कि वो आरोपियों को नहीं पहचानती है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही अज्ञात बदमाशों की भी तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.