ETV Bharat / state

राजे ने की जनसभाएं, लगाए श्रीराम के नारे, कहा- झालावाड़ की बदली सूरत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 23, 2023, 8:32 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023, राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार का शोर गुरुवार शाम 6 बजे थम गया. इससे पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने डग और झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं की. साथ ही जनता से 34 साल पुराना रिश्ता भी याद किया.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे

झालावाड़. राजस्थान के चुनाव मैदान में प्रचार प्रसार के अंतिम दिन राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी. चुनाव प्रचार-प्रसार का शोर थमने से पहले पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने डग और झालरापाटन क्षेत्र में जनसभाएं की. इस दौरान राजे ने भगवान श्रीराम के नारे लगाए और दो साल में राम मंदिर का निर्माण पूरा करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया.

34 साल पुराने रिश्ते को किया याद : वसुंधरा राजे दोपहर करीब 1 बजे चौमहला पहुंची और कस्बे के आइस फैक्ट्री परिसर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राजे ने क्षेत्र की जनता से अपने 34 साल पुराने रिश्ते को याद किया. राजे ने कहा कि "पहले झालावाड़ की पिछड़े जिलों में गिनती हुआ करती थी, लेकिन देखते ही देखते झालावाड़ जिले की सूरत बदल गई. उन्होंने कहा कि लगातार प्रयासों के चलते आज डग विधानसभा क्षेत्र में कई एनीकट, सिंचाई व पेयजल परियोजना की शुरुआत हो चुकी है. चोमेला में महाविद्यालय खोला गया है, वहीं चिकित्सा सुविधाओं को भी दुरुस्त किया गया है."

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के चुनावी मैदान में थमा प्रचार-प्रसार का शोर, अब प्रत्याशी डोर टू डोर कर सकेंगे मनुहार

उन्होंने कहा- "भाजपा के कार्यकाल में किसानों और उपभोक्ताओं को बिजली की परेशानी नहीं होती थी, ऐसे में अब एक बार फिर प्रदेश में भाजपा की सरकार लाना है." राजे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि "उनके सतत प्रयासों से श्रीराम मंदिर का महज दो साल में निर्माण पूरा हो गया है और जल्द ही पूरे देश के लोग रामलला के दर्शन करने अयोध्या पहुंच सकेंगे".

सुलिया में की जनसभा : इसके बाद वसुंधरा राजे भवानीमंडी क्षेत्र के सुलिया गांव पहुंची. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कालूराम मेघवाल के समर्थन में जनसभा करते हुए आशीर्वाद मांगा. इस दौरान राजे ने भाजपा के बागी निर्दलीय प्रत्याशी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि "झालावाड़ जिला उनका परिवार है और परिवार की मुखिया होने के नाते सबके सुख और दुख में साथ खड़ा होना उनकी जिम्मेदारी है. उनके परिवार को कोई भी बाहरी व्यक्ति आकर तोड़ नहीं सकता." इसके बाद राजे सुनेल कस्बे में पहुंची और रोड शो किया.

इसे भी पढ़ें - PM मोदी बोले- कांग्रेस ने सचिन पायलट को दूध में से मक्खी की तरह निकाल फेंका

जोगणिया मता मंदिर में किया दर्शन : पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अचानक बेगूं उपखंड के जोगणिया माता पहुंची और माता के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना के बाद लौट गईं. यह उनका व्यक्तिगत दौरा था. इस दौरान भाजपा का कोई बड़ा नेता मौजूद नहीं था. राजे ने भी इस दौरे को गोपनीय ही रखा. राजे हेलीकॉप्टर से जोगणिया माता मंदिर के पास हेलीपैड पर पहुंची. इसके बाद एक कार से राजे सीधे मंदिर पहुंची, जहां गुर्जर समाज के प्रवेश द्वार के बाहर दो स्थानों पर जेसीबी से कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मंदिर में पुजारी नारायण लाल शर्मा ने जोगणिया माता की तस्वीर और चुनरी भेंटकर उनका स्वागत किया. इसके बाद राजे ने माता के दर्शन करते हुए विशेष पूजा अर्चना की. दर्शन के बाद राजे वहां से रवाना हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.