ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election Result 2023 : जीत के बाद बोले भाजपा विधायक कालूराम- वसुंधरा राजे सीएम पद की प्रबल दावेदार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 4, 2023, 9:34 AM IST

Dag, Rajasthan Vidhan Sabha Chunav Assembly Election Result 2023 : झालावाड़ की चारों सीटों का परिणाम आ गया. तीन सीटें भाजपा के खाते में गई तो वहीं एक सीट पर कांग्रेस जीती. डग विधानसभा सीट पर कड़ा मुकाबला हुआ, जिसमें भाजपा के कालूराम मेघवाल ने कांग्रेस के चेतराज को हराया.

Kaluram Meghwal Defeated Chetram of Congress
डग में जीते कालूराम मेघवाल

डग में जीते कालूराम मेघवाल

झालावाड़. राजस्थान में रविवार को हुई चुनावी मतगणना के बाद प्रत्येक विधानसभा सीट पर तस्वीर साफ हो चुकी है. प्रदेश में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिला है. झालावाड़ जिले की चारों विधानसभा सीटों का भी परिणाम आ गया, जिसमें भाजपा ने कांग्रेस पर 3-1 से बढ़त बनाई है. डग विधानसभा सीट पर रोचक त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी कालूराम मेघवाल ने आखिरी चरण में कांग्रेस प्रत्याशी चेतराम गहलोत को करीब 22,261 मतों से हराकर भाजपा के लिए विजय पताका फहराई.

कांग्रेस-भाजपा के बीच हुआ कड़ा मुकाबला : झालावाड़ की डग विधानसभा सीट पर इस बार भाजपा के पूर्व विधायक रामचंद्र सुनारीवाल के भाजपा से बागी हो जाने के कारण मुकाबला त्रिकोणीय संघर्ष में बदल गया था. ऐसे में इस सीट पर जिले के सभी मतदाताओं की निगाहें टिकी थी. वहीं मतगणना के दौरान कई मौके ऐसे भी आए जब कांग्रेस और भाजपा के बीच जीत का फासला 100 मतों से भी कम रह गया था. दोनों ओर से दिल की धड़कने बढ़ाने वाली काउंटिंग रही. काउंटिंग के अंतिम चरणों में भाजपा प्रत्याशी कालूराम मेघवाल ने 99,251 मत लाकर बड़ी बढ़त बना ली और चेतराज गहलोत को 76,990 वोट मिल सके. इस त्रिकोणीय मुकाबले में कालूराम ने 22,261 मतों से जीत दर्ज कर भाजपा का परचम लहराया. बागी प्रत्याशी सुनारीवाल को 23,701 वोटों से सन्तोष करना पड़ा.

पढ़ें : करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में फोर्टी यूथ विंग का अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह राघव गिरफ्तार, मामले की जांच में जुटी पुलिस

मतदान के 48 घंटे पहले राजे ने की थी जनसभा : डग विधानसभा सीट पर भाजपा ने मतदान के 48 घंटे पहले अपने स्ट्रेटजी चेंज करते हुए अंतिम क्षणों में आनन-फानन में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की दो जनसभाएं सुलिया और चौमहला क्षेत्र में करवाई थी. क्षेत्र के जातिगत समीकरणों को साधने का प्रयास किया गया. इसका फायदा भाजपा प्रत्याशी कालूराम को मिला.

कालूराम के सिर पर दूसरी बार बंधा जीत का सहरा : भाजपा ने डग विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार कालूराम मेघवाल पर भरोसा जताया था. वसुंधरा राजे के बेहद करीबी भाजपा विधायक को 2018 के विधानसभा चुनाव में 103665 वोट मिले थे. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार मदन लाल को 84,152 वोटों से सन्तोष करना पड़ा. वो 19,513 वोटों से चुनाव हार गए थे.

पढ़ें : Soorsagar, Rajasthan Assembly Election Result 2023: सूरसागर के सनातनियों ने दिलाई जीत: भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र जोशी

चाहता हूं राजे बने सीएम : भाजपा के डग विधायक कालूराम मेघवाल ने जीत के बाद पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है. भाजपा में अगला सीएम शीर्ष नेतृत्व तय करेगा, लेकिन वह वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनते हुए देखना चाहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.