ETV Bharat / state

झालावाड़: मैत्री मैच में 6 विकेट से जीती कोर्ट इलेवन की टीम

author img

By

Published : Feb 28, 2021, 7:48 PM IST

पत्रकार एकादश और कोर्ट इलेवन की टीम के बीच खेले गए मैत्री मैच में कोर्ट इलेवन की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की. मैत्री मैच में मुख्य अतिथि जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना रहे.

मैत्री मैच में कोर्ट इलेवन की टीम, Court XI team in a matri match
मैत्री मैच में 6 विकेट से जीती कोर्ट इलेवन की टीम

झालावाड़. जिले के राजकीय खेल संकुल में रविवार को पत्रकार एकादश और कोर्ट इलेवन की टीम के बीच क्रिकेट का मैत्री मैच खेला गया. जिसमें दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. मैच में कोर्ट इलेवन की टीम 6 विकेट से विजयी रही.

मैत्री मैच में 6 विकेट से जीती कोर्ट इलेवन की टीम

पत्रकार एकादश के कप्तान हेमंत सिंह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. ऐसे में पत्रकार इलेवन की टीम 16 ओवर में 88 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. जिसके बाद कोर्ट इलेवन की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 13 ओवर में 4 विकेट खोकर 89 रन का लक्ष्य हासिल किया. कोर्ट इलेवन की तरफ से शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने वाले प्रशांत चतुर्वेदी को मैन ऑफ द मैच दिया गया.

मैत्री मैच में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अतुल कुमार सक्सेना मुख्य अतिथि रहे. वहीं विशिष्ट अतिथि के तौर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव बीएल चंदेल और अभिभाषाक परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नरेंद्र तोमर मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय लिया. मैच की समाप्ति के बाद विजेता टीम को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.

पढ़ें- हेलीकॉप्टर और मंच पर गहलोत-पायलट साथ, भाजपा नेता कांग्रेस की एकजुटता मानने को नहीं हैं तैयार

इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को अच्छा क्रिकेट खेलने के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही आगे भी इस प्रकार के मैच आयोजित करवाते रहने की बात कही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.