ETV Bharat / state

EVM खुलते ही सारे एग्जिट पोल धराशायी हो जाएंगे : कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा

author img

By

Published : May 22, 2019, 11:14 PM IST

झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर सीधी टक्कर बीजेपी के दुष्यंत सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा के बीच में है. ऐसे में ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए शर्मा ने कहा कि एग्जिट पोल कोई सार्वभौमिक सत्य नहीं है. इस बार एग्जिट पोल मैनिपुलेटेड हैं.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा

झालावाड़. लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे उम्मीदवारों की ईवीएम में बंद किस्मत का फैसला 23 मई को मतगणना के दिन खुल जाएगा. ऐसे में पूरे देश की निगाहें लोकसभा चुनाव परिणामों के ऊपर है. वहीं झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर सीधी टक्कर बीजेपी के दुष्यंत सिंह और कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा के बीच में है.

कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा का ईवीएम को लेकर बड़ा बयान

जिसे लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा से बात की. उनका कहना है कि चुनाव प्रचार से लेकर मतदान के दिन और मतगणना तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस चुनाव में जीत हासिल करने वाली है. एग्जिट पोल में एनडीए को मिल रहे बहुमत के ऊपर शर्मा ने कहा कि एग्जिट पोल कोई सार्वभौमिक सत्य नहीं है. इस बार एग्जिट पोल मैनिपुलेटेड है. यह बात पूरा देश जानता है कि परिणाम क्या है. यह तो ईवीएम खुलते ही मालूम हो जाएगा, जितने भी एग्जिट पोल हैं वो ईवीएम के खुलते ही धराशाई हो जाएंगे.

विपक्षी पार्टियों द्वारा ईवीएम में गड़बड़ियों को लेकर उठाये जा रहे मामले पर शर्मा ने कहा कि आग लगती है तो धुआं उठता ही है. इस बार कई जगहों पर ट्रकों और गड्ढों में ईवीएम मशीन पाए गए. ईवीएम से संबंधित जो भी आशंकाएं थीं, उनको निर्वाचन आयोग निर्मूल साबित नहीं कर सका है. ऐसे में लोगों की आशंकाओं को खत्म करने के लिए निर्वाचन आयोग को कदम उठाने चाहिए. इसलिए हो सके तो वीवीपैट से 50 प्रतिशत तक की गणना की जानी चाहिए, ताकि चुनाव आयोग की निष्पक्षता का परिचय मिल सके.

Intro:ईवीएम खुलते ही सारे एग्जिट पोल धराशायी हो जाएंगे - कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा

ईवीएम पर कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा - धुंआ तभी उठता है जब आग लगती है


Body:लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे उम्मीदवारों कि ईवीएम में बंद किस्मत का फैसला कल मतगणना के दिन खुल जाएगा. ऐसे में पूरे देश की नजरें कल लोकसभा चुनाव के परिणामों के ऊपर है. राजस्थान की झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर सीधी टक्कर बीजेपी के दुष्यंत सिंह व कांग्रेस के प्रमोद शर्मा के बीच मे है. ऐसे में ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा से बात की तो उनका कहना है कि चुनाव प्रचार से लेकर मतदान के दिन और मतगणना तक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है. ऐसे में हमें पूर्ण विश्वास है कि कांग्रेस चुनाव में जीत हासिल करने वाली है.

एग्जिट पोल में एनडीए को मिल रहे बहुमत के ऊपर शर्मा ने कहा कि एग्जिट पोल कोई सार्वभौमिक सत्य नहीं है और इस बार एग्जिट पोल मैनिपुलेटेड हैं और यह बात पूरा देश जानता है. परिणाम क्या है यह तो कल ईवीएम खुलते ही मालूम हो जाएंगे. जितने भी एग्जिट पोल हैं वो ईवीएम के खुलते ही धराशाई हो जाएंगे.




Conclusion:विपक्षी पार्टियों द्वारा ईवीएम में गड़बड़ियों को लेकर उठाये जा रहे मामले पर शर्मा ने कहा कि आग लगती है तो धुआं तो उठता ही है. इस बार कई जगहों पर ट्रकों में व गड्ढों में ईवीएम पाई गई और ईवीएम से संबंधित जो भी आशंकाएं थी उनको निर्वाचन आयोग निर्मूल साबित नहीं कर सका है ऐसे में लोगों की आशंकाओं को खत्म करने के लिए निर्वाचन आयोग को कदम उठाने चाहिए इसलिए हो सके तो वीवीपैट से 50% तक की गणना की जानी चाहिए ताकि चुनाव आयोग की निष्पक्षता का परिचय मिल सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.