ETV Bharat / state

भाभी से अवैध संबंध के चलते भाई की निर्मम हत्या, गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 27, 2021, 8:36 PM IST

झालावाड़ पुलिस (Jhalawar Police) ने भाभी से अवैध संबंधों (Illicit Relation) के चक्कर में अपने ही बड़े भाई की हत्या करने के आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में मृतक के पत्नी की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

अवैध संबंध के चलते हत्या  अवैध संबंध  झालावाड़ न्यूज  झालावाड़ में हत्या  Jhalawar Police  Illicit Relation  Murder due to illegal relationship  Illegal relationship with sister-in-law  Murder in Jhalawar
भाभी से अवैध संबंध

झालावाड़. पनवाड़ थाना क्षेत्र में युवक की चाकू से गला काटकर निर्दयता पूर्वक हत्या करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले में मृतक युवक बलराम की उसके ही छोटे भाई संजय ने अपनी भाभी से अवैध संबंधों के चलते चाकू से गला काटकर निर्दयता से हत्या की थी. ऐसे में पुलिस ने आरोपी छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

अवैध संबंध के चलते भाई ने की भाई की हत्या

खानपुर डीएसपी राजीव परिहार ने बताया, पनवाड़ थाना क्षेत्र के सरखंडिया निवासी मृतक युवक बलराम के छोटे भाई संजय के मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. इसमें बलराम रोड़ा बना हुआ था. वहीं मृतक का आए दिन अपनी पत्नी के साथ झगड़ा भी होता रहता था. इस पर मृतक की पत्नी ने आरोपी देवर से अपने पति को ठिकाने लगाने की बातकह कर पीहर चली गई. इसके बाद संजय ने अपने बड़े भाई बलराम को किसी बहाने से सरखंडिया के जंगल में ले गया और वहां उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: गावड़ी तालाब में विवाहिता का शव मिलने का मामला, पीहर पक्ष ने सुसराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप

घटना के बाद हत्यारा भाई पुलिस को गुमराह करने के लिए घटनास्थल पर भी गया. ऐसे में पुलिस को शक होने पर उन्होंने कॉल डिटेल और अनुसंधान के बाद हत्यारे छोटे भाई संजय को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद पुलिस की पूछताछ में उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया है. डीएसपी ने बताया, अब पुलिस इस मामले में मृतक की पत्नी की भी भूमिका की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.