ETV Bharat / state

जमीनी विवाद को लेकर जीजा-साले पर किया था जानलेवा हमला, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 30, 2023, 9:38 PM IST

झालावाड़ में एक जीजा और साले पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

deadly attack on 2
जानलेवा हमला

झालावाड़. जिले की खानपुर पुलिस ने जमीनी विवाद को लेकर शुक्रवार को एक युवक की हत्या के मामले में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने आ रहे जीजा और साले पर तीन युवकों ने घात लगाकर जानलेवा हमला कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे. जिसमें बाद में फरियादी के साले की इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई थी.

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि शुक्रवार को खानपुर के चिकली निवासी राधेश्याम मीणा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें उसने बताया कि वह उसके साले बबलू के साथ जमीनी विवाद को लेकर झगड़े की रिपोर्ट करवाने के लिए पनवाड़ थाने में जा रहे थे. इसी दौरान अचानक सड़क के मोड पर घात लगाकर बैठे हुए तीन बदमाश हंसराज अजय तथा पुरुषोत्तम ने उनकी बाइक को रोक लिया तथा लाठी व लोहे के पाइप से दोनों पर ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया. बाद में हमलावर वहां से भाग खड़े हुए. उन्होंने बताया कि इस दौरान उनके साले बबलू की एंबुलेंस में कोटा ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हो गई.

पढ़ें: Stab to Death : सरेआम चाकुओं से गोद गोदकर एक युवक की हत्या, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा सहित डीएसपी तरुण कांत सोमानी के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया. वहीं इस दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा को भी खंगाला गया. बाद में पुलिस को हत्या के आरोपियों के कोटा जिले में छुपे होने का इनपुट मिला. ऐसे में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या में शामिल तीनों आरोपियों हंसराज पुरुषोत्तम तथा अजय को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से गहन अनुसंधान करने में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.