Loot accused arrested: नौकर ही निकला लूट की वारदात का सरगना, साथियों संग ऐसे दिया घटना को अंजाम

author img

By

Published : Mar 4, 2023, 7:20 PM IST

3 Loot accused arrested in Jhalawar, employee of businessman planned the incident

झालावाड़ के झालरापाटन में व्यापारी से 6 लाख 45 हजार की लूट मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों गिरफ्तार किया है और 2 नाबालिगों को डिटेन किया है. व्यापारी के नौकर ने ही अपने साथियों संग लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

झालावाड़. जिले के झालरापाटन क्षेत्र में ग्रोथ सेन्टर रेलवे पुलिया के पास पिछले दिनों एक तम्बाकू व्यापारी की आंखो में मिर्ची डालकर अज्ञात बदमाशों ने 6 लाख 45 हजार रुपए की लूट की थी. झालरापाटन पुलिस ने घटना घटित होने के 24 घंटे के भीतर पर्दाफाश कर 3 आरोपियों और 2 विधि से संघर्षरत बालकों को डिटेन कर लूट की सम्पूर्ण राशि बरामद कर ली है.

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि झालरापाटन निवासी जयपाल सिंन्धी का ग्रोथ सेन्टर में पान मसाला व तम्बाकू का व्यापार है. पिछले दिनों रात्रि के समय जयपाल का भाई दिनेश कुमार अपने दो कर्मचारियों के साथ मोटरसाइकिल से ग्रोथ सेन्टर स्थित अपने गोदाम से कलेक्शन की राशि 6 लाख 45 हजार लेकर अपने घर जा रहा था. इसी दौरान ग्रोथ सेन्टर रेलवे पुलिया के पास अज्ञात बदमाशों ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची डाल दी और मारपीट की. इस दौरान वे प्लास्टिक के कट्टे में रखे 6 लाख 45 हजार रुपए लूट फरार हो गए. लूट के इस मामले में प्रकरण दर्ज किया गया और अनुसंधान शुरू किया गया.

पढ़ें: कोटा: नौकर ही निकला रेडीमेड शॉप से 15 लाख चुराने का आरोपी, दो साथियों के साथ दिया था वारदात को अंजाम

छानबीन के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले. 70 से अधिक पुलिसकर्मियों की अलग-अलग टीमें बनाकर संदिग्धों से पूछताछ की गई. इसके बाद घटना के समय व्यापारी के साथ मौजूद उसके कर्मचारी राजाराम उर्फ छोटू लोधा की गतिविधि पर पुलिस को शक हुआ. व्यापारी व कर्मचारी से की गई पूछताछ में कई बिन्दुओ पर भिन्नता व विरोधाभाश पाया गया. इस पर कर्मचारी राजाराम से कड़ाई से पूछताछ की गई. बाद में उसने अपने 6 अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात करना कबूल कर लिया.

पढ़ें: अलवर : घर में चोरी करने वाले नौकर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

6 माह से थे फिराक में: गिरफ्तार बदमाशों व डिटेन बालकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपी राजाराम उर्फ छोटू लोधा व्यापारी के पास काफी समय से नौकरी कर रहा था. इस कारण व्यापारी उस पर गहरा विश्वास करता था. पान मसाले का व्यापार होने के कारण व्यापारी दिन भर के कलेक्शन की राशि रात को घर जाते समय साथ लेकर जाता है. यह सब जानकारी राजाराम को रहती थी. इसी को देखते हुए राजाराम के मन में लालच आ गया.

उसने अपने गांव के अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई. पिछले 6 माह से राजाराम व उसके साथी वारदात की फिराक में थे. योजना के मुताबिक दिनेश को व्यापारी के जाने के रास्ते पर रैकी करने के लिए गोदाम से कुछ दूरी पर लगाया गया. वारदात को अंजाम देने के लिए अंधेरा व सुनसान जगह होने से रेल्वे पुलिया के पास के स्थान का चयन किया गया. बदमाशो ने पुलिस से बचने के लिये मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं कर इंस्टाग्राम से बातचीत की गई.

पढ़ें: Jodhpur Robbery Case : लक्ष्मी समेत तीन नौकर दिल्ली से गिरफ्तार, दो को हिरासत में लिया...2.5 करोड़ की चोरी का अनुमान

आगाह करने लिए काम लिया विशेष प्रकार का हॉर्न: वारदात को अंजाम देने के लिए राजाराम उर्फ छोटू ने वारदात की फिराक में बैठे उसके साथियों को आगाह करने के लिये पूर्व नियोजित योजना के मुताबिक मोटरसाइकिल में लगे विशेष प्रकार के हॉर्न का उपयोग किया. जैसे ही राजाराम ने विशेष प्रकार का हॉर्न 4 बार बजाया, तो इशारा मिलते ही पहले से तैयार उसके साथियों ने व्यापारी व राजाराम की आंखों में मिर्ची पाउडर फेंककर रुपयों से भरा कट्टा छीनने की कोशिश की. लेकिन जब व्यापारी ने आसानी से कट्टा नहीं छोड़ा, तो उससे मारपीट की गई. रुपयों का कट्टा छीन बदमाश ट्रेन की पटरी के रास्ते खेतों से होते हुए गांव चले गए और रुपयों को छुपा दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.