ETV Bharat / state

झालावाड़: 1 लाख 98 हजार 425 बच्चों को पिलाया जाएगा पोलियो की खुराक

author img

By

Published : Jan 30, 2021, 7:47 PM IST

झालावाड़ में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 1 लाख 98 हजार 425 बच्चों को रविवार को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. अभियान का शुभारंभ जिला कलेक्टर की ओर से किया जाएगा.

बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक, Polio supplements will be given to children
बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

झालावाड़. राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. झालावाड़ में कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कलेक्टर प्रातः 9:00 बजे जनाना अस्पताल में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर करेंगे.

जिला आरसीएच अधिकारी डॉ. नरेश पाल सिंह ने बताया कि जिले के लगभग 1 लाख 98 हज़ार 425 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. इसके लिए जिले में 1067 बूथ, 3100 वैक्सीनेशन टीमें, 164 सेक्टर सुपरवाइजर और लगभग 13000 पोलियो वाइल का उपयोग किया जाएगा. इसके अलावा जिला स्तरीय मॉनिटरिंग टीम का गठन किया गया है. जिसमें प्रत्येक ब्लॉक पर एक-एक पर्यवेक्षक कार्य करेंगे. साथ ही डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर भी कार्यक्रम की मॉनिटरिंग करेंगे.

पढ़ें- अशोक गहलोत ने लॉन्च की आयुष्मान भारत महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना, 1.10 करोड़ परिवारों को मिलेगा लाभ

वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों और पोलियो बूथ पर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी. जिला टास्क फोर्स और ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक का आयोजित करके सभी फील्ड स्टाफ को 0 से 5 वर्ष तक के हर बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाने और मॉनिटरिंग टीम को दुर्गम क्षेत्रों में गहनता से विजिट करने के लिए पाबंद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.