ETV Bharat / state

झालावाड़ में 1.61 लाख नौनिहालों को पिलाई गई पोलियो का खुराक

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 4:37 AM IST

झालावाड़ में रविवार को राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 1.61 लाख नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई गई. वहीं, श्रीगंगानगर में रविवार को एक लाख 90 हजार 774 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई.

National Pulse Polio Campaign,  Rajasthan News
नौनिहालों को पिलाई गई पोलियो का खुराक

झालावाड़. जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत 1.61 लाख नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई गई. जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने राष्ट्रीय पल्स पोलिया कार्यक्रम का शुभारंभ जनाना चिकित्सालय में 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर किया. पोलियो खुराक पिलाने के बाद जिला कलेक्टर हरिमाहन मीना और कर्मचारीयों ने तिरंगे के प्रतीक गुब्बारे हवा में उड़ाए.

जिला कलेक्टर ने बस स्टैंड पर रोटरी क्लब एवं राजपूत छात्रावास में आईएमए की ओर से संचालित पोलियों बूथों का निरीक्षण किया गया और बच्चों को पोलियों की खुराक भी पिलाई गई. जिला आरसीएच अधिकारी डाॅ. नरेश पाल सिंह ने बताया की जिले के लगभग 1,98,425 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया था. इसके लिए जिले में 1067 बूथ, 3100 वैक्सिनेशन टीमें, 164 सेक्टर सुपरवाईजर और करीब 13 हजार पोलियो की वाईल का उपयोग किया जाना था.

पढ़ें- पल्स पोलियो अभियान: झुंझुनू कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर किया अभियान का आगाज

झालावाड़ में रविवार को 1 लाख 61 हजार 416 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई. इसमें लगभग 9000 वाईल का उपयोग किया गया. रविवार को हुए पल्स पोलियो अभियान में 81.50 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया है.

श्रीगंगानगर में रविवार को 1.90 लाख बच्चों को पिलाया गया पोलियो का खुराक

श्रीगंंगानगर में रविवार से राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई. जिला मुख्यालय सहित सभी बूथों पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नौनिहालों को पोलियो दवा पिलाकर अभियान की शुरुआत की.

National Pulse Polio Campaign,  Rajasthan News
श्रीगंगानगर में राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत

सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि इस बार जिले में 2 लाख 71 हजार 496 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से पहले दिन पोलियो बूथों पर एक लाख 90 हजार 774 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई. जिले के सादुलशहर ब्लॉक में 74.14, पदमपुर में 72.69, श्रीकरणपुर में 71.35, रायसिंहनगर में 77.90, श्रीविजयनगर में 65.38, अनूपगढ़ में 64.43, घड़साना में 75.75 एवं सूरतगढ़ ब्लॉक में 72.12 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई गई.

वहीं, श्रीगंगानगर ग्रामीण क्षेत्र में 74.65 एवं श्रीगंगानगर शहरी क्षेत्र में 57.94 फीसदी बच्चों ने पोलियो दवा पी. जिले में पहले दिन 1262 बूथ, 50 ट्रांजिट टीमें, 23 मोबाइल टीमें और 235 सुपरवाइजर्स ने अपनी सेवाएं दी. सोमवार और मंगलवार को जिले में 2294 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.