ETV Bharat / state

जालोर: होथीगांव में ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार, वजह ये है...

author img

By

Published : Dec 5, 2020, 2:05 PM IST

जालोर के चितलवाना पंचायत समिति के होथीगांव में नर्मदा नहर में पानी नहीं आने के कारण ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. सुबह 7.30 लेकर 1 बजे तक एक भी मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचा है.

पंचायत चुनाव 2020  होथीगांव में मतदान बहिष्कार  ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार  चितलवाना पंचायत समिति  Villagers boycott voting  Voting boycott in Hothigaon  Panchayat Election 2020
ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार

जालोर. सांचोर और चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्र में आम मतदान हो रहे हैं, जिसमें चितलवाना पंचायत समिति के होथीगांव ग्राम पंचायत में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है. सुबह 7.30 से लेकर 1 बजे तक होथीगांव ग्राम पंचायत के बूथों पर एक भी वोट नहीं पड़ा और न ही बूथ पर किसी भी प्रत्याशी का कोई एजेंट बैठा है.

ग्रामीणों ने किया मतदान बहिष्कार

बता दें कि सुबह से पोलिंगकर्मी मतदान करने वाले लोगों का इंतजार कर रहे, लेकिन बूथ के आसपास ग्रामीणों की कोई चहल-पहल नजर आई. होथीगांव ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर मतदान बहिष्कार की चेतावनी दी थी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांग को नजर अंदाज किया, जिसका परिणाम है कि आज एक भी ग्रामीण मतदान करने नहीं पहुंचा है.

यह भी पढ़ें: खबर का असर: जालोर में 14,445 किसानों की बीमा पॉलिसी रिजेक्ट का मामला, कंपनी ने केंद्र सरकार को अनुमोदन के लिए भेजा

ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में नहर का पानी नहीं पहुंच रहा है, जिससे परेशान ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है. प्रशासन को जानकारी होने के बावजूद किसी ने भी ग्रामीणों से समझाइश की कोशिश नहीं की. अब सुबह 7.30 से लेकर अब तक एक भी मतदाता मतदान करने नहीं पहुंचा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.