ETV Bharat / state

जालोरः कीमोथेरेपी के लिए SDM ने जारी किया एक तरफा पास, CMO के दखल के बाद पीड़ित को मिला न्याय

author img

By

Published : May 6, 2020, 10:33 PM IST

Updated : May 25, 2020, 9:55 AM IST

जालोर के भीनमाल निवासी कैंसर पीड़ित को भीनमाल एसडीएम ने कीमोथेरेपी कराने के लिए एक तरफ का पास जारी कर दिया. साथ ही वापस आने पर मुकदमे की बात तक कह डाली. इसपर पीड़ित ने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई, जिसके बाद उसे दोनों तरफ के पास जारी किए गए हैं.

जालोर भीनमाल न्यूज, jalore news
कीमोथेरेपी करवाने के लिए अहमदाबाद का एक तरफा पास बनाया

भीनमाल (जालोर). राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन की अवधि में परिवहन करने वाले लोगों के लिए परिवहन करने का पास आवश्यक किया गया है. पास की व्यवस्था ऑनलाइन की गई है, लेकिन कई बार मेडिकल इमरजेंसी में ऑफलाइन पास जारी करके के अधिकार भी दिए हुए थे.

जिसमें एक आईएएस अधिकारी ने मेडिकल इमरजेंसी होने के बावजूद एक तरफा पास ही जारी किया. साथ में पास पर उल्लेख किया कि लॉकडाउन की अवधि के दौरान आप वापस जिले में नहीं आ सकते हो.

जालोर भीनमाल न्यूज, jalore news
कीमोथेरेपी करवाने के लिए अहमदाबाद का एक तरफा पास बनाया

इसके बाद कैंसर पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत सीधे सीएम अशोक गहलोत से कर दी. इसपर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर करते दोनों साइड का नया पास जारी करने के आदेश दिए. जिसके बाद भीनमाल एसडीएम ने आनन फानन में नवीन पास बनाकर व्हाट्सएप पर पीडित को भेजा है.

पढ़ें- PM करते हैं सीएम की तारीफ, लेकिन पूनिया और कटारिया केवल विरोध: बीडी कल्ला

जानकारी अनुसार कैंसर पीड़ित का 3 माह से अहमदाबाद में इलाज चल रहा है, परिजनों ने मेडिकल दस्तावेज पेश कर चेकअप और कीमोथेरेपी के लिए अहमदाबाद जाने का पास भीनमाल के उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा से मांगा. उन्होंने अहमदाबाद जाने का एक तरफा पास जारी किया.

उसे भीनमाल से अहमदाबाद 500 किमी दूर जाने के लिए सवेरे 5 बजे से 2 बजे तक के समय की अनुमति दी गई. अधिकारी ने कीमोथेरेपी के लिए जाने का पास मांगने पर एक तरफा पास जारी किया और उसमें लिखा कि यदि लॉकडाउन के दौरान लौटकर जिले में आए तो धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

पढ़ें- जयपुर: शाहपुरा में 4 घंटे के लिए खुलेंगी दुकानें, सुबह 8 से दोपहर 12 का होगा समय

यही नहीं 500 किमी दूर जाने के लिए सवेरे 5 बजे से 2 बजे तक के समय की अनुमति दी गई. इसके बाद पीड़ित ने पूरे मामले को लेकर सीएम अशोक गहलोत को शिकायत करते हुए बताया कि मेडिकल इमरजेंसी होने के बावजूद इस प्रकार तानाशाही रवैया अपनाते हुए जिले में उपखण्ड अधिकारी ने एक तरफा पास जारी किया है.

जिस पर सीएमओ ने मामले में हस्तक्षेप करके एसडीएम को निर्देश दिये. एसडीएम अवधेश मीणा ने दूसरा दोनों तरफ का पास बनाकर पीड़ित को व्हाट्सएप पर भेजा और सीएमओ में भी अवगत करवाया है.

मुकदमा दर्ज करने को लेकर हुआ विवाद

उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा ने कैंसर पीड़ित को भीनमाल से अहमदाबाद जाने के लिए एक पास जारी किया, जिसमें उन्हें लॉकडाउन के अंतर्गत पुनः भीनमाल लौटने पर अनुमति नहीं देते हुए उन्हें मुकदमा दर्ज करने की बात कही. इस पर परिजनों में रोष व्यापत हो गया.

आईएएस अधिकारी की पहली पोस्टिंग है भीनमाल में

आईएएस उपखंड अधिकारी अवधेश मीणा की भीनमाल में प्रथम पोस्टिंग है. पूर्व में नगर पालिका चुनावों में प्रत्याशी के साथ जन्मदिन मनाने को लेकर भी यह अधिकारी जयपुर तक चर्चा में भी रहे थे.

Last Updated : May 25, 2020, 9:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.