ETV Bharat / state

जालोरः रानीवाड़ा में स्वयंसेवक संघ ने महर्षि वाल्मीकि के छवि चित्र का किया विमोचन

author img

By

Published : Nov 1, 2020, 12:46 AM IST

जालोर के रानीवाड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महाकाव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के छवि चित्र का विमोचन किया. इस दौरान स्वयंसेवक संघ के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.

jalore raniwara news, rajasthan news
रानीवाड़ा में RSS ने किया महर्षि वाल्मीकि के छवि चित्र का किया विमोचन

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के रानीवाड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने महाकाव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के छवि चित्र का विमोचन किया. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक के किशनलाल जोशी, विद्या भारती के अध्यक्ष अमृतलाल चौधरी, घुमंतू जाति जिला संयोजक देवीलाल, खंड कार्यवाहक कालू सिंह, अधिवक्ता मोहनलाल, खंड विस्तारक भाणाराम और बाबूलाल मौजूद रहे.

jalore raniwara news, rajasthan news
रानीवाड़ा में RSS ने किया महर्षि वाल्मीकि के छवि चित्र का किया विमोचन

राष्ट्रीय स्वयंसेवक के खण्ड विस्तारक भाणाराम ने बताया कि, राष्ट्रीय स्वयंसेवक ने महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर क्षेत्र में व्यापक संपर्क कार्यक्रम तय कर सामाजिक समरसता का संदेश घर-घर तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. साथ ही किशनलाल जोशी ने कहा कि, महर्षि वाल्मीकि का जीवन अत्यंत प्रेरणास्पद और आदर्श का रहा है. श्रेष्ठ संस्कारों के निर्माण में सबसे बड़ा सहयोग महर्षि वाल्मीकि का रहा है. उन्होंने रामायण के सभी पात्रों का आदर्श श्रेष्ठ जीवन चरित्र प्रस्तुत किया है.

ये भी पढ़ेंः रानीवाड़ में कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस का हस्ताक्षर अभियान

वहीं, सुरेश चंद्र ने कहा कि भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया में यशस्वी रूप में खड़ी है. समाज की कमजोरी क्षीण होती जा रही है. अपना राष्ट्र दुनिया का सबसे सनातन राष्ट्र है और आंतकवाद का समर्थन करने वाली विचारधाराएं खत्म होती जा रही हैं. इसके अलावा विद्या भारती के अध्यक्ष अमृतलाल चौधरी ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन से सभी को प्रेरणा लेने के लिए कहा. इस मौके पर श्रवण कुमार, गणपत कुमार, भरत कुमार, नरेश कुमार और दिनेश कुमार सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.