ETV Bharat / state

जालोरः रानीवाड़ा में कोरोना को लेकर जन जागरूकता रैली का आयोजन

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 11:37 AM IST

जालोर के रानीवाड़ा में प्रशासन की तरफ से जन जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली गई. जिसके जरिए लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक किया गया. यह कार्यक्रम 30 जून तक जारी रहेगा.

jalore news, ranivada public awareness rally
जन जागरूकता रैली

रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर आमजन को जागरूक करने के लिए रानीवाड़ा कस्बे में प्रशासन की ओर से जन जागरूकता रैली निकाली गई. रैली को रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

इस दौरान 'कोरोना को हराना है, रानीवाड़ा को बचाना है' सहित कोरोना संक्रमण के बचाव के कई संदेश लिखे पोस्टर, बैनर और तख्तियां लेकर लोगों ने रैली में भाग लिया. यह रैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रवाना हुई. जिसमें पुलिसकर्मी, विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी सहित रानीवाड़ा के युवाओं ने सोशल डिस्टेसिंग और एडवाइजरी की पालना करते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव का संदेश दिया. जिसमें लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और समय-समय पर हाथ धोने जैसी जानकारियां दी गईं.

पढ़ें: वाजिब अली को लेकर बीजेपी हमलावर, पूनिया बोले- एक वोट के लिए सरकार ने खतरे में डाल दी विधायकों और कर्मचारियों की जान

रानीवाड़ा एसडीएम प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप 30 जून तक आयोजित होने वाली इस जन जागरूकता अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों में आम जन, जन प्रतिनिधियों और स्वयंसेवी संगठनों को जोड़ा. साथ ही सभी से जागरूकता के इस महाअभियान से जुड़कर कोरोना को हराने का संकल्प लेने का आव्हान किया. इस रैली में रानीवाड़ा तहसीलदार शंकर लाल मीणा, प्रधान रमीला मेघवाल, विकास अधिकारी राजकुमार, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजेंद्र देवासी और एएसआई जयकिशन विश्नोई भी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.