ETV Bharat / state

जालोरः आहोर पुलिस की कार्रवाई, 321 किलो डोडा-पोस्त बरामद

author img

By

Published : Jul 15, 2020, 9:54 PM IST

जालोर के आहोर में बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 321 किलोग्राम डोडा पोस्त और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है. इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए, जिसकी तलाश पुलिस की ओर से की जा रही है.

आहोर पुलिस को मिली कामयाबी, Ahor police got success
भारी मात्रा में अवैध डोडा पोस्त बरामद

आहोर (जालोर). क्षेत्र में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने मादक पदार्थो की धरपकड़ अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 321 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है.

पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार मादक पदार्थो की धरपकड़ अभियान के तहत भाद्राजून थानाधिकारी गीता कुमारी की ओर से गठित पुलिस की टीम ने बुधवार को नाकाबंदी की थी. इस दौरान गांव बरवां के निकट सफेद रंग की कार गेलावस की तरफ से आई. जिस पर पुलिस ने कार को रुकवाने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी को एक बार धीमी कर अचानक गाड़ी की गति बढ़ाकर मजल गांव की तरफ तेज गति से भागने लगा.

इस दौरान पुलिस ने मार्ग अवरुद्ध करने का निर्देश दिया, साथ ही रोड बंद कर गाड़ी के टायर पंचर कर दिए. लेकिन फिर भी वाहन चालक नहीं रुका और बरवा गांव से लगभग 1 किलोमीटर आगे वाहन टायर पंचर हो जाने से वाहन छोड़कर अंधेरे का फायदा उठा कर चालक सीट और उसके पास वाली सीट पर बैठे दोनों व्यक्ति गाड़ी से फरार हो गया.

पढ़ेंः जनता सेना ने गुलाबचंद कटारिया को भेजा लीगल नोटिस, माफी नहीं मांगने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी

वहीं, इसके बाद पुलिस ने वाहन की जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने 18 कट्टे में करीब 321 किलोग्राम डोडा पोस्त भरा हुआ पाया गया. वाहन की तलाशी लेने पर पिस्तौल के दो जिंदा कारतूस मिले. जिसपर अवैध डोडा पोस्त और वाहन स्कार्पियों और जिंदा कारतूस को बरामद कर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट में कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.