ETV Bharat / state

पुलिस ने मंदिर में चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 11:09 PM IST

भद्राजून पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस गिरफ्तार किए आरोपी से पूछताछ कर रही है. जबकि, अन्य आरोपियों की तलाश जारी है...

मंदिर में चोरी के आरोपी गिरफ्तार, Accused of theft in temple arrested
मंदिर में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

आहोर (जालोर). भाद्राजून पुलिस थाना क्षेत्र के गोविन्दला घाटी स्थित दानाराम मंदिर में गत 26 दिसंबर को हुई चोरी के मामले में वांछित आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

चोरी के मामले में पुलिस ने हेडकांस्टेबल मांगीलाल, अमर सिंह, मानमहेन्द्र सिंह, रणछोड़राम की टीम गठित की. पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश देती रही. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जानाराम पुत्र बदाराम निवासी धोली मगरी लोहाचरा हाल निवासी झाकर सिरोही को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया. आरोपी से पूछताछ जारी है.

कालवाड़ पुलिस ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार

कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों किया अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है.

जयपुर पश्चिम डीसीपी प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि 2019 के एक धोखाधड़ी मामले में आरोपी राजेंद्र प्रसाद शर्मा निवासी सुंदरपुरा कोटपूतली को गिरफ्तार किया गया है. दूसरी कार्रवाई में आरोपी छोटु मीणा निवासी चंपापुरा को 5 लीटर हथकड़ शराब के साथ ही गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान मौके से शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किया गया.जबकि, तीसरी कार्रवाई में टीम ने सार्वजनिक स्थान के पास अवैध रूप से बीड़ी के बंडल सिगरेट के पैकेट बेचते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार

जोधपुर के लूणी झंवर थाना पुलिस ने कार्रवाई कर एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि शुक्रवार को कस्बा झंवर में खुडाला तिराह पर नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान एक जीप का चालक गाड़ी को तेजी से भगाकर ले जा रहा था. पुलिस ने गाड़ी को रुकवाकर तलाशी ली. गाड़ी से अवैध देसी पिस्टल बरामद हुई. पुलिस ने मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.