ETV Bharat / state

जालोर: पुलिस ने जब्त किए 310 किलो अवैध डोडा पोस्त, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 7:20 PM IST

जालोर के बरवां गांव के पास पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति को 16 कट्टों में 310 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान एक व्यक्ति भागने में कामयाब हो गया. वहीं, पुलिस ने इनोवा कार सहित अवैध डोडा पोस्त को जब्त करते हुए NDPS एक्ट में कार्रवाई की है.

अवैध डोडा पोस्त,  Illegal doda pop
अवैध डोडा पोस्त

आहोर (जालोर). जिले में मादक पदार्थो की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने शनिवार को गांव बरवां के पास 16 कट्टों में 310 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर वाहन समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

310 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार

थानाधिकारी गीता कुमारी के अनुसार नाकाबंदी के दौरान बरवां गांव के पास में एक इनोवा कार नंबर GJ 02 BP 5455 गेलावास की तरफ आती दिखाई दी. जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया. लेकिन चालक ने वाहन की पहले धीमा किया और फिर अचानक वाहन की स्पीड बढ़ाकर मजल गांव की ओर भागने लगा.

इस दौरान इनोवा कार थोड़ी दूर जा कर अनियंत्रित हो गई और साइन बोर्ड से टकरा गई, जिससे कार झाड़ियों में गिर गई. ऐसे में कार चालक और एक अन्य व्यक्ति भागने लगे. जिनका पीछे करने पर पुलिस ने वाहन चालक हनुमान गिरी पुत्र खेत गिरी निवासी मगने की ढाणी, बाड़मेर को पकड़ लिया लेकिन एक अन्य व्यक्ति फरार हो गया.

पढ़ें- जयपुर पुलिस की कार्रवाई, अवैध शराब की 144 पेटी बरामद, एक गिरफ्तार

वहीं, थानाधिकारी ने जब वाहन की जांच की तो उसमें 16 कट्टों में 310 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया. आरोपी से पूछताछ के दौरान उसने बताया कि भागने वाले व्यक्ति का नाम तगाराम पुत्र पोकर राम निवासी चैकला नागाणाा जिला बाड़मेर है.

इस मामले में पुलिस ने डोडा पोस्त और इनोवा को जब्त कर NDPS एक्ट में कार्रवाई की है. इस दौरान पुलिस टीम में जुगलकिशोर, सुरेश डूडी, नरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, नरसीराम, रणछोड़ राम मौजूद रहे.

Intro:आहोर. पुलिस थाना भाद्राजून द्वारा कार्रवाही करते हुए 310 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त मय वाहन व एक को किया गिरफ्तार, भाद्राजून के निकटवर्ती गांव बरवां के निकट हुई कार्रवाही। मादक पदार्थो की धरपकड़ अभियान के तहत भाद्राजून थानाधिकारी गीता कुमारी मय जाब्ता ने शनिवार को गांव बरवां के निकट 16 कट्टों में 310 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर वाहन समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। Body:आहोर. जिले में मादक पदार्थो की धरपकड़ अभियान के तहत भाद्राजून थानाधिकारी गीता कुमारी व पुलिस जाब्ता ने शनिवार को गांव बरवां के निकट 16 कट्टों में 310 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर वाहन समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी गीता कुमारी के अनुसार नाकाबंदी के दौरान बरवां गांव के पास में एक एक इनोवा कार नम्बर जीजे 02 बीपी 5455 निकट गांव गेलावास की तरफ आती दिखाई दी। जिस पर थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा रूकने का ईशारा किया गया। लेकिन चालक द्वारा वाहन की गति एक बार धीमी कर अचानक वाहन की स्पीड बढ़ाकर बरवां के निकटवर्ती मजल गांव की तरफ वाहन को तेज गति से भगाने लगा। चालक को वाहन को नहीं रोकने व वाहन में मादक पदार्थ भरा हुआ होने से लगभग 400 मीटर आगे गोलाई में गाड़ी की गति तेज होने से वाहन असंतुलित अवस्था में चेतावनी बोर्ड से भिड़ंत होकर झांडियों में गिर गया। जिस पर मौका देखकर वाहन चालक व अन्य व्यक्ति भागने लगे। जिनका थानाधिकारी व जाब्ता ने पिछा किया तो एक व्यक्ति झांडियों में भागने में सफल हो गया। वही हनुमान गिरी पुत्र खेत गिरी जाति गोस्वामी निवासी मगने की ढाणी कुडला पीएस बाड़मेर ग्रामीण जिला बाड़मेर को घेरा बंदी कर दस्तयाब कर नियमानुसार वाहन को जांच किया तो 16 कट्टो में 310 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ पाया। अभीयुक्त से गहन पूछताछ पर भागने वाले व्यक्ति का नाम तगाराम पुत्र पोकरराम जाति जाट निवासी चैकला नागाणाा जिला बाड़मेर बताया। पुलिस द्वारा अवैध डोडा पोस्त व वाहन इनोवा को जब्त कर नियमानुसार एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही जारी हैं। पुलिस टीम में जुगलकिशोर, सुरेश डूडी, नरेन्द्रंिसह, राजेश कुमार, नरसीराम, रणछोडराम मौजूद थे।Conclusion:बाइट - जयदेव सियाग, पुलिस उप अधीक्षक जालोर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.