ETV Bharat / state

जालोर : भीनमाल में अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:41 PM IST

राजस्थान में दिनों-दिन आत्महत्या की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं. गुरुवार को एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है.

Man committed suicide in bhinmal jalore
अधेड़ ने की आत्म्यहत्या

भीनमाल (जालोर). भीनमाल शहर के जुजानी मार्ग पर एक मार्बल के गोदाम में एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसकी सूचना मिलने पर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया.

मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस की ओर से शव को कब्जे में लेकर पीएम करवाया गया. वहीं पुलिस की ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल अभी तक अधेड़ के आत्महत्या का कारण नहीं चल पाया है.

पुलिस के अनुसार मृतक के भाई वचनाराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका भाई पारसा राम पुत्र उमा राम मेघवाल जो भीनमाल शहर में एक मार्बल की फैक्ट्री में कार्य करता था. उसने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली.

आत्महत्या का पता लगाने के लिए पुलिस जुटी जांच में :

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मौके पर मौजूद साक्ष्यों को जुटाया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि शख्स ने आत्महत्या की है उसका मर्डर किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.