ETV Bharat / state

HC जज पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने जालोर में न्यायालयों का किया निरीक्षण, परिसर में किया पौधरोपण

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 8:35 PM IST

जालोर के दौरे पर आए राजस्थान हाई कोर्ट के न्यायाधिपति डाॅ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी पहले सुंधामाता मंदिर गए. वहां पर पूजा अर्चना करने के बाद जालोर सर्किट हाउस पहुंचे. यहां पर उन्हें पुलिस की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद उन्होंने नवनिर्मित न्यायालय भवन सहित अन्य न्यायालयों का निरीक्षण किया.

Jalore news, hc judge inspected court
HC जज पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने जालोर में न्यायालयों का किया निरीक्षण

जालोर. जिले के दौरे पर आए राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डाॅ. पुष्पेन्द्रसिंह भाटी के शनिवार को जालोर आगमन पर 8 करोड़ रुपए की लागत से बने नवनिर्मित भवन में न्याययिक शाखाओं का निरीक्षण कर न्यायिक कार्यों का अवलोकन किया. निरीक्षण के दौरान न्यायाधिपति ने सर्वर शाखा, अभिलेखाकार, प्रतिलिपि शााखा और लेखा शाखा सहित विभिन्न न्यायालयों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इससे पहले न्यायाधिपति डाॅ. भाटी के आगमन पर पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. डाॅ. भाटी सहित न्यायिक अधिकारियों द्वारा न्यायालय परिसर में पौधरोपण किया गया.

यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में प्रेमी-प्रेमिका ने किया सुसाइड, बहन के घर आया हुआ था मृतक

इस दौरान भाटी ने कहा कि हमें पर्यावरण के प्रति सावधान रहना चाहिए और उससे छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं. इससे मनुष्य जीवन का सीधा जुड़ाव है. प्रत्येक व्यक्ति को अपने आसपास में पेड़ पौधे लगाने और उसकी देखभाल करनी चाहिए. इस दौरान पर पॉक्सो कोर्ट के न्यायाधीश हरिवल्लभ खत्री, एडीजे भीनमाल मनीष वैष्णव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नरेन्द्र सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पवन कुमार काला, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सत्येन्द्र प्रकाश चोटिया, न्यायिक अधिकारी रश्मि आर्य और पूर्णिमा यादव सहित न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

जालोर पहुंचने पर सर्किट हाउस में किया स्वागत

राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधिपति डाॅ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी का सर्किट हाउस में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों एवं बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया. डाॅ. भाटी के सुन्धा माता से जालोर पहुंचने पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सिया रघुनाथदान, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तरूण सोलंकी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित सहित अभिभाषकों ने माल्यार्पण किया. न्यायाधिपति डाॅ. भाटी ने सर्किट हाउस में प्रशासनिक, पुलिस तथा न्यायिक अधिकारियों से जालोर जिले के संबंध में विभिन्न विषयों पर चर्चा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.