ETV Bharat / state

जालोर बस दुखांतिकाः सरकार ने किया मुआवजे का एलान... मृतकों के परिजनों को दो लाख, घायलों को 50 हजार की मदद

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 7:26 PM IST

गहलोत सरकार ने किया मुआवजे का एलान, Gehlot government announced compensation
मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए की मदद

जिले के महेशपुरा गांव में शनिवार देर रात यात्रियों की बस में करंट दौड़ गया था. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे में मारे गए लोगों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख और गंभीर घायल लोगों को 50-50 हजार रुपए की मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

जालोर. जिले के महेशपुरा गांव में शनिवार देर रात यात्रियों की बस में करंट दौड़ गया था. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे में मारे गए लोगों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख और गंभीर रुप से घायल लोगों को 50 हजार मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

जालोर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता

पढ़ेंः कोटाः जहर खाने से पहले कांग्रेस की महिला नेता ने वायरल किया वीडियो, अस्पताल में भर्ती

जिला मुख्यालय के निकटवर्ती महेशपुरा गांव में निजी ट्रैवल्स बस में विद्युत करंट प्रवाहित होने से 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि स्वीकृत की गई है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जालोर के महेशपुरा गांव में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री सहायता कोष से मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए और गंभीर घायलों को 50-50 हजार रुपयों की आर्थिक सहायता राशि तुरंत प्रभाव से स्वीकृत की गई है. घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग हुए गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को जोधपुर रैफर किया गया.

पढ़ेंः जालोर: तीर्थ यात्रियों से भरी बस बिजली के तारों में उलझी, करंट लगने से 6 की मौत

पुलिस के अनुसार हादसे में सुरमी पत्नी अंकित जैन ब्यावर, सोनल जैन पत्नी अनिल जैन निवासी ब्यावर, चार देवी पत्नी गजराजसिंह जैन निवासी ब्यावर, राजेंद्र जैन पुत्र दौल चंद जैन निवासी अजमेर, धर्मचंद जैन बस चालक और बस के खलासी की मौत हो गई. वहीं, 7 गंभीर घायलों मे से 5 की हालत खतरे से बाहर है, जबकि 2 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है.

Last Updated :Jan 17, 2021, 7:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.