ETV Bharat / state

जालोर में बाल अधिकार सप्ताह के तहत साज-सज्जा प्रदर्शनी का आयोजन

author img

By

Published : Nov 18, 2020, 8:11 PM IST

Jalore news, child rights week, Decoration exhibition organized
जालोर में बाल अधिकार सप्ताह के तहत साज-सज्जा प्रदर्शनी का आयोजन

जालोर में राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह में बाल अधिकार सप्ताह के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान एसपी ने बच्चों को संबोधित किया और साज-सज्जा गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया.

जालोर. राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह जालोर में बाल अधिकार सप्ताह के तहत बुधवार को संप्रेक्षण गृह एवं सुरक्षित अभिरक्षा गृह में आवासरत बालकों द्वारा सामाजिक दायित्व के अंतर्गत साज-सज्जा गतिविधियों का आयोजन किया गया है. बाल अधिकार सप्ताह के तहत बालकों द्वारा तिरंगा ध्वज के चित्रांकन और भिति चित्रों की बनाई गई पेंटिंग को देखकर जिला पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह ने प्रशंसा की. जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने संबोधित करते हुए बताया कि बालकों को सकारात्मक विचार रखकर लक्ष्य निर्धारित कर समाज का जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए.

उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं. उनका सही दिशा में आगे बढ़ना बहुत जरूरी है. इसके बाद बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम के बाद एसपी श्याम सिंह ने पूरे परिसर का निरीक्षण कर शिशु गृह, संप्रेक्षण गृह, अभिरक्षा गृह की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और नियमित साफ सफाई रखने के निर्देश दिए हैं.

यह भी पढ़ें- पराठे का ठेला लगाने वाले पर कार्रवाई...छह लाख के नकली नोट बरामद

इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक राजेन्द्र कुमार पुरोहित ने कहा कि बच्चों को आगे बढ़ना चाहिए. कभी हिम्मत नहीं हारनी चाहिए. जो बच्चे हिम्मत हार जाते हैं, वो जीवन में कुछ हासिल नहीं कर पाते हैं. इस दौरान बाल कल्याण समिति के सदस्य मोड सिंह काबावत, रमेश कुमार, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य राजु सांखला और कनिष्ठ लिपिक दिलीप मेवाड़ा मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.