ETV Bharat / state

भाजपा ने रानीवाड़ा में मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:00 PM IST

भाजपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रानीवाड़ा भाजपा कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई. इस दौरान उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया.

raniwara news, death anniversary of pandit deendayal upadhyay
भाजपा ने रानीवाड़ा में मनाई पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि

रानीवाड़ा (जालोर). भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने रानीवाड़ा भाजपा कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई. वहीं बड़गांव कस्बे में भी भाजपाइयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया. भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिह राव ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय एकात्म मानववाद एवं अंत्योदय के विचारक थे. उनके विचार हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं.

समाज के कमजोर तबके के उत्थान के लिए महेशा प्रयास किया. उन्हीं के आदर्शों पर चलते हुए केन्द्र सरकार समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों के कल्याण के लिए हितग्राही मूलक योजनाएं चला रही हैं. इन योजनाओं का लाभ लेकर लोग आत्मनिर्भर बन रहे हैं. भाजपा मंडल अध्यक्ष रिड़मलसिंह डाभी ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की आजादी के बाद देश अनेक समस्याओं से जूझ रहा था. राष्ट्र हित में भारतीय जनसंघ की उन्होंने स्थापना की. राष्ट्र के समग्र विकास एवं गरीबों के हित के लिए वे हमेशा लड़ते रहे.

यह भी पढ़ें- जोधपुरः जिला एवं सेशन कोर्ट ने सलमान खान को दी राहत, सरकार की अपीलें खारिज

साथ ही भाजपा मंडल महामंत्री गोविंद रावल ने कहा कि कहा उनकी जीवनी से हमेशा सीख लेनी चाहिए, उनका संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित था. उनके आदर्शों पर चलकर ही देश प्रगति कर सकता है. इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री प्रकाश मेघवाल, जिला मंत्री मंजीराम चौधरी, किसान नेता सोमाराम चौधरी, भाजपा मंडल महामंत्री छैलसिह दहिया सहित कई भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

मिलावटी डीजल के आरोप में पेट्रोल पम्प सीज

रसद विभाग द्वारा प्राप्त शिकायत पर गुरूवार को जाखड़ी गांव में अवैध बायोडीजल और मिलावटी डीजल के संग्रहण और बिक्री के लिए संचालित हो रहे पेट्रोल पम्प को सीज किया गया. पेट्रोलियम एसोसिएशन रानीवाड़ा की शिकायत पर गुरूवार को जांचकर्ता जिला रसद अधिकारी लल्लूराम मीणा, प्रवर्तन निरीक्षक रानीवाड़ा और पेट्रोलियम कम्पनी के सेल्स ऑफिसर द्वारा रानीवाड़ा तहसील के जाखड़ी गांव में छोटूसिंह पुत्र डूंगरसिंह द्वारा अवैध बायोडीजल और मिलावटी डीजल के संग्रहण और बिक्री के लिए डिस्पेंसिंग यूनिट पेट्रोल पम्प स्थापित होना पाए जाने पर जांच की कार्रवाई की गई. इसमें डीजल जब्त कर पेट्रोल पम्प सीज कर बंद करवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.