ETV Bharat / state

जालोर में अवैध बायोडीजल के साथ आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 20, 2021, 10:26 PM IST

जालोर एसपी के निर्देश पर जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 1550 लीटर अवैध बायोडीजल जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Jalore news, Accused arrested
जालोर में अवैध बायोडीजल के साथ आरोपी गिरफ्तार

जालोर. जिले के सांचोर और चितलवाना क्षेत्र में चल रहे अवैध बायोडीजल के कारोबार पर मेहरबान स्थानीय पुलिस पर एसपी श्याम सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिवाड़ा पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को लाइन हाजिर कर दिया है. वहीं एसपी के निर्देश पर आज जिला स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 1550 लीटर अवैध बायोडीजल जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया. पुलिस अधीक्षक श्यामसिंह के निर्देश पर अवैध मिलावटी पेट्रोलियम प्रदार्थों की जब्ती एवं मिलावट कारोबारियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के तहत जिला विशेष टीम ने जिले के नेशनल हाइवे 68 के किनारे हाइवे पर स्थित होटलों और ढाबों पर जांच की तो परावा सरहद के निकट सिवाड़ा चौकी के पास हाइवे पर मिलावटी डीजल का अवैध कारोबार होना पाया गया.

यह भी पढ़ें- अब जोधपुर में भी पेट्रोल ने आमजन को रुलाया, दाम 100 के पार

ऐसे में जिला विशेष टीम ने सूचना पर सांचौर वृत्ताधिकारी वीरेन्द्रसिंह राठौड़ पुलिस जाब्ते के साथ एनएच-68 पर स्थित एक होटल के पास ओरडी पर पहुंचे. उसके आगे डीजल के बड़े टैंकर से जयकिशन पुत्र काछबाराम विश्नोई निवासी बावरला अवैध रूप से डीजल का भंडारण कर पंप और नोजल से गाड़ियों में भरवा रहा था और वहां गुजरात पासिंग टैंक भी पड़ा था, जिसमें 1150 लीटर और पास में पड़े 2 ड्रम में 200-200 लीटर अवैध डीजल मिला. इस प्रकार कुल 1550 लीटर अवैध डीजल जब्त किया गया. इसके साथ ही डीजल भरने की बड़ी रीडिंग मशीन, एक छोटी रीडिंग मशीन, बैटरी, नोजल, वायर, एक मोटर मय पाइप और एक छोटी ट्रोली के चैसिस पर हरे रंग की टंकी मिली, जिसको पुलिस ने जब्त करते हुए आरोपी जयकिशन को गिरफ्तार कर आवश्यक वस्तु अधिनियम में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है.

सिवाड़ा पुलिस चौकी स्टाफ को किया लाइन हाजिर

सिवाड़ा चौकी के पास नेशनल हाईवे 68 पर चल रहे बायो डीजल के अवैध कारोबार में लापरवाही बरतने वाले सिवाड़ा चौकी प्रभारी सहित सम्पूर्ण चौकी स्टाफ को लाइन हाजिर किया है. एसपी श्याम सिंह ने आदेश जारी किया, जिसमें चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक राजाराम, कांस्टेबल कमल, कमलेश और हेमाराम को लाइन हाजिर कर दिया है.

स्थानीय पुलिस पर मिलीभगत का आरोप

बीते गुरुवार को पेट्रोल पंप संचालकों ने एक दिन पम्प बन्द रखकर विरोध किया था. मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है, जिसमें स्थानीय पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाया था. उसके बाद आज चौकी से थोड़ी दूरी पर बायो डीजल के अवैध कारोबार को जिला स्तरीय स्पेशल टीम भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया. इसके बाद एसपी ने सिवाड़ा चौकी के स्टाफ पर कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.