जालोर: रिश्वत खोरी के मामले में 2 कांस्टेबल और एक ASI निलंबित

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 9:43 PM IST

one ASI suspended in bribery case  2 constables and one ASI suspended in bribery case  जालोर न्यूज  जालोर क्राइम  jalore news  lalore crime  bribery case

जालोर पुलिस में चल रही रिश्वत खोरी पर एसपी श्याम सिंह ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने बजरी खनन के मामले में बजरी से भरे ट्रैक्टर को बिना कार्रवाई छोड़ने पर हेड कांस्टेबल, कांस्टेबल और ट्रक बाइक भिड़ंत में एक पक्ष से पैसे लेने के आरोप में एएसआई को निलंबित कर दिया है.

जालोर. कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ रिश्वत खोरी पर एसपी श्याम सिंह इन दिनों एक्शन के मूड में हैं, जिसके चलते पिछले दो दिनों में विभागीय जांच के बाद दो कांस्टेबल और एक एएसआई को निलंबित कर दिया है.

जानकारी के अनुसार, पिछले दिनों एसपी श्याम सिंह के पास अलग-अलग दो मामलों में शिकायत आई. कुछ पैसों का लेनदेन करके बजरी के अवैध परिवहन में पकड़े ट्रैक्टर को छोड़ दिया, जबकि दूसरे मामले में कोतवाली थाने में कार्यरत एएसआई लुणदान द्वारा सड़क हादसे में एक पक्ष को फायदा पहुंचाने के लिए पैसे लिए. उसके बाद एसपी श्याम सिंह ने अपने स्तर पर विभागीय जांच करके बजरी से भरे ट्रैक्टर को पकड़ कर बिना कार्रवाई के छोड़ने का दोषी मानते हुए हेड कांस्टेबल धीरा राम और कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार को निलंबित करके पुलिस लाइन में लगाया.

यह भी पढ़ें: वीकेंड कर्फ्यू में दबंगई करने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई, 1 निलंबित, 3 का तबादला

वहीं 17 अप्रैल को कोतवाली थाना क्षेत्र में ट्रेलर और मोटर साइकिल भिड़ंत में जांच अधिकारी लूण दान ने अनुसंधान में फायदा पहुंचाने के लिए एक पक्ष से पैसे लिए, जिसके बाद एएसआई को निलंबित करते हुए लाइन में लगाया.

यह भी पढ़ें: जोधपुर पुलिस कमिश्नर के डेकोय ऑपरेशन के बाद 12 के खिलाफ कार्रवाई, 11 पुलिस कर्मी होंगे पुरस्कृत

जिला मुख्यालय के आसपास जवाई सहित अन्य नदियों में बजरी के अवैध खनन व पुलिस के मिलीभगत की शिकायतें लगातार आ रही थी. ऐसे में इस बार बजरी की भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ने के बाद बिना कार्रवाई छोड़ने की जानकारी मिलने के बाद बजरी खनन में मिलीभगत के कलंक को धोने के लिए एसपी ने हेड कांस्टेबल धीराराम व कांस्टेबल राजेन्द्र कुमार को निलंबित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.