ETV Bharat / state

महिला दिवस पर 600 किलोमीटर की पदयात्रा कर जैसलमेर पहुंची महिलाएं, बाबा रामदेव की समाधि के किए दर्शन

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 5:50 PM IST

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए महिलाओं का दल 600 किलोमीटर का सफर कर सोमवार को बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने पहुंचा. 100 से अधिक महिलाओं का यह दल गुजरात के अहमदाबाद सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से 13 दिन पहले रवाना हुआ था. इस दौरान महिलाओं ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर पूजा अर्चना की.

Visitation of Baba ramdev samadhi , pokaran latest hindi news
बाबा रामदेव की समाधि के किए दर्शन

जैसलमेर. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए महिलाओं का दल 600 किलोमीटर का सफर कर सोमवार को बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने पहुंचा. 100 से अधिक महिलाओं का यह दल गुजरात के अहमदाबाद सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से 13 दिन पहले रवाना हुआ था. इस दौरान महिलाओं ने बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन कर पूजा अर्चना की.

महिला दिवस पर 600 किलोमीटर की पदयात्रा कर जैसलमेर पहुंची महिलाएं...

गौरतलब है कि महिला दिवस के अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने का सपना लेकर गुजरात के ग्रामीण क्षेत्र से महिलाओं का एक दल पद यात्रा पर निकला था. बाबा रामसापीर के जय जय कार करते हुए 13 दिनों तक लगातार पदयात्रा सफलतापूर्वक पूर्ण करके सोमवार को सभी महिलाएं रामदेवरा पहुंची. ऐसे में उनका जोश व उत्साह देखते ही बन रहा था. सभी महिलाओं ने सामूहिक रुप से बाबा की समाधि पर पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की.

पढ़ें: वसुंधरा राजे की धार्मिक यात्रा में बाड़मेर से पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद सहित दर्जनभर बड़े नेता शामिल

दर्शन करने के पश्चात महिलाओं ने समाधि स्थल राम सरोवर तालाब पर्चा बावड़ी झूला पालना सहित अन्य स्थानों पर घूम कर दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर जायजा लिया. वह मेला चौक में लगी दुकानों से खरीदारी भी की. महिला दिवस के अवसर पर चारों तरफ महिलाओं की फिल्म पर देखने को मिली. महिला दिवस के अवसर पर राजस्थान के भी अन्य जिलों से सैकड़ों की तादाद में महिलाएं सज धज कर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए रामदेवरा पहुंची. ऐसे में बाबा रामदेव समाधि स्थल परिसर के अंदर महिलाओं की व्यापक चहल-पहल देखने को मिली.

सीएम अशोक गहलोत ने बजट मे रामदेवरा कस्बे को दी बड़ी सौगात

बाबा रामदेव की नगरी के रूप से विख्यात रामदेवरा में दो करोड़ के विकास कार्य होंगे. राज्य सरकार ने बजट सत्र में इसकी घोषणा की है. कस्बे में आधारभत सुविधाओं के अलावा अन्य कार्यों पर बजट खर्च होगा. इससे बाबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलेगी. साथ ही, कस्बे की सूरत भी बदलेगी. रामदेवरा में हर साल लाखों श्रद्धालु आते हैं. कोरोना का प्रभाव कम होने के साथ ही रामदेवरा में श्रद्धालुओं की आवक बढ़ गई. जहां एक ओर रामदेवरा में श्रद्धालुओं की आवक लगातार जारी है. वहीं, दूसरी ओर कस्बे में फैली अव्यवस्थाओं का कोई समाधान नहीं हो पाया है. वहीं, ग्राम पंचायत को भी ऑनलाइन नहीं किए जाने के कारण कस्बे में विकास कार्यों पर खर्च पिछले एक वर्ष से बंद है. इस समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाल ही में दो दिन पूर्व बजट रिप्लाई के दौरान रामदेवरा में व्याप्त समस्याओं के समाधान को लेकर 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. ताकि, यहां आने वाले श्रद्धालुओं के साथ—साथ स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सके. लेकिन, अब सीएम गहलोत ने बजट में रामदेवरा कस्बे को दी बड़ी सौगात श्रद्धालुओं को मिलेगी.

महिला दिवस पर बालिकाओं ने निकाली रैली...

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा में रैली निकालकर महिला दिवस मनाया गया. इस अवसर पर बालिका खुशबू तथा विद्यालय के संस्था प्रधान उगम सिंह तंवर, थाना अधिकारी रामदेवरा दलपत सिंह चौधरी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामदेवरा, बालिका विद्यालय रामदेवरा की बालिकाओं तथा स्टाफ ने भाग लिया. बालिका दिवस के अवसर पर विद्यालय में विविध प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. बालिकाओं ने अपने-अपने अनुभव व्यक्त किये. बालिकाओं ने अपने गली मोहल्ले सहित गांव में रहने वाली बालिकाओं को शिक्षा से जोड़ने का प्रण लिया और अन्य महिलाओं को भी घर-घर जाकर जागरूक किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.