ETV Bharat / state

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का एक दिवसीय पोकरण दौरा, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों को खराब हालत पर बिफरे

author img

By

Published : May 23, 2021, 7:50 AM IST

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पोकरण के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने नाचना और नोख अस्पताल का निरीक्षण किया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सीएचसी और पीएचसी को लेकर गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

गजेंद्र सिंह शेखावत, Jaisalmer news
गजेंद्र सिंह शेखावत का पोकरण स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

पोकरण (जैसलमेर). केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एक दिवसीय पोकरण विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहे. मंत्री शेखावत ने नाचना और नोख अस्पताल का निरीक्षण किया. जिसके बाद उन्होंने कोरोना रोकथाम को लेकर की गई चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लेकर कड़े निर्देश दिए.

गजेंद्र सिंह शेखावत का पोकरण स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने चिकित्सका अधिकारियों से कोविड 19 को लेकर की गई व्यवस्था की जानकारी ली. नाचना में मंत्री की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब अधिकारी नहीं देने कोविड 19 की मॉनिटरिंग कर रही पोकरण तहसीलदार बंटी राजपूत को फटकार लगाई. मंत्री ने फटकार लगाते हुए कहा कि आपको कोई जानकारी नहीं है. मंत्री ने डॉक्टर से भी कोरोना रोकथाम को लेकर की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली.

यह भी पढ़ें. नागौर: परबतसर में प्रशासन ने 9 अवैध क्लीनिक को किया सीज, मौके से फरार हुए झोलाछाप डॉक्टर

उन्होंने जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर नाचना में कोरोना रोकथाम को लेकर व्यवस्था सहीं नहीं होने पर नाराजगी जताई. वहीं बेहतर चिकित्सा व्यवस्था देने के निर्देश दिए. साथ ही मंत्री को भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याए बताई. वहीं सरपंच की ओर से नाचना में बैंक लगाने, सीएचसी को अपग्रेड करने जनरेटर की व्यवस्था करने और नाचना-रामदेवरा सड़क को डबल करने की मांग की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा ग्रामीणों इलाकों में स्वास्थ्य केंद्रों की अनेदेखी पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि ये राज्य सरकार और जिले के प्रभारी मंत्री की जिम्मेवारी है कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर करें.

साथ ही गजेंद्र सिंह शेखावत ने नोख अस्पताल में ऑक्सीजन कासंट्रेटर भेंट किया. मंत्री के दौरे के दौरान जैसलमेर जिला प्रमुख प्रतापसिंह, पूर्व विधायक शैतानसिंह, भाजपा नेता कंवराजसिंह चौहान, पुलिस उपाधीक्षक हुकमाराम बिश्नोई, सीआई रमेश ढाका, बीडीओ गणपत सुथार, पोकरण तहसीलदार बंटी राजपूत भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.