पोकरणः लोन देने के नाम पर हुई थी 90 लाख रुपए की ठगी, सूरत से हुए दोनों आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 10:54 PM IST

Updated : Jul 10, 2021, 2:38 PM IST

पोकरण में ठगी, fraud in pokran

पोकरण में 5 जुलाई को लोन देने के नाम पर एक व्यापारी के साथ 90 लाख रुपए की ठगी की गई. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को सूरत (गुजरात) से गिरफ्तार कर लिया.

पोकरण (जैसलमेर). व्यापारी के साथ 90 लाख रुपए की ठगी हुई थी. इस केस का पुलिस ने खुलासा कर कई अहम राज खोले. रामदेवरा के व्यापारी को बड़ा लोन दिलाने का झांसा देकर आरोपियों ने अलग-अलग किश्तों में 90 लाख रुपए हड़प लिए.

पढ़ेंः अजमेर में 2 करोड़ के लोन के नाम पर 9 लाख की ठगी, पीड़ित के भाई ने लगाई न्याय की गुहार

पुलिस की टीम सूरत पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार करके रामदेवरा ले आई. जहां आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में रखकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ किया. आरोपियों ने धोखाधड़ी की वारदात करना स्वीकार किया. आरोपियों से 23 लाख रुपए भी बरामद किए गए.

रामदेवरा निवासी सुखदेव खत्री ने बताया कि सूरत ( गुजरात) निवासी मुकेश भाई और दिलीप भाई 10 करोड़ का लोन दिलाने के नाम पर 10 प्रतिशत अग्रिम राशि जमा कराने के नाम पर 90 लाख रुपए अलग-अलग बैंक खातों में किश्तों में जमा कराने को कहा. इस पर बैंक खातों में पैसे जमा करा दिए.

बाद में आरोपियों ने जमा राशि के नाम पर लोन देने के लिए आनाकानी की और फोन उठाना भी बंद कर दिया. पीड़ित को खुद के साथ हुए ठगी का जब एहसास हुआ तो उसने रामदेवरा थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.

पढ़ेंः पोकरणः रामदेवरा में लोन देने के नाम पर हुई 95 लाख की ठगी

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सूरत पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार किया. आरोपी दक्षिण अफ्रीका भागने की फिराक में था. जहां पुलिस ने उनके भागने के मात्र चार घंटे पहले सूरत से गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated :Jul 10, 2021, 2:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.