ETV Bharat / state

10 महीनों बाद स्कूलों में फिर लौटी रौनक, कोरोना गाइडलाइन के साथ शुरू हुआ अध्ययन

author img

By

Published : Jan 18, 2021, 3:56 PM IST

प्रदेश में सोमवार से बंद पड़े स्कूलों में फिर से रौनक लौट आई है. जैसलमेर में भी सोमवार से 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की कक्षाओं को शुरू कर दिया गया है. कोरोना गाइडलाइन के साथ बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिया जा रहा है.

Jaisalmer's latest Hindi news, जिला कलेक्टर आशीष मोदी
जैसलमेर में कोरोना गाइडलाइन के साथ खोले गए स्कूल

जैसलमेर. कोरोना के चलते लगभग पिछले 300 दिनों से बंद पड़े स्कूलों में आज फिर से रौनक लौट आई है. सोमवार से केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की कक्षाएं शुरू हुई है ताकि उनकी नियमित पढ़ाई हो सके. वहीं कोरोना काल में विद्यालयों के संचालन को लेकर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग के साथ ही विद्यालय प्रबंधन भी सजग है और कोरोना गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना कर कोरोना के खतरे को न्यूनतम करने में जुटा हुआ है.

जैसलमेर में कोरोना गाइडलाइन के साथ खोले गए स्कूल

सोमवार को जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित तीन बड़े राजकीय विद्यालयों में परीक्षाएं संचालित होने के कारण वहां विद्यार्थियों की नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं हुआ. हालांकि उसके अतिरिक्त निजी विद्यालयों सहित अन्य राजकीय विद्यालयों में आज सुबह 9 बजे से ही विद्यार्थियों का आना लगा रहा.

विद्यालय को पुनः खोलने को लेकर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि विद्यालयों के प्रतिनिधि मंडल की एक सप्ताह पहले बैठक लेकर इससे संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे. जिला कलेक्टर ने भी एक विद्यालय में जाकर निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही अन्य जिला अधिकारियों ने भी जिले के विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया और इस दौरान सभी जगह पर माकूल प्रबंध देखने को मिले और आगामी दिनों में भी कोरोना गाइडलाइन की पालना हो इसे सुनिश्चित किया जाएगा.

वहीं एक निजी स्कूल संचालक बाबूदान ने बताया कि पिछले लंबे समय बाद स्कूलें फिर से शुरू हुई है. हालांकि इससे पहले ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा था, लेकिन कई कारणों से सभी विद्यार्थी इससे नहीं जुड़ पा रहे थे और अब फिर से नियमित कक्षाएं लगने से विद्यार्थियों को इसका लाभ जरूर मिलेगा और उनका बेहतर अध्ययन हो सकेगा.

Jaisalmer's latest Hindi news, जिला कलेक्टर आशीष मोदी
जैसलमेर में खुले बच्चों के स्कूल

पढ़ें- हरियासर गांव के पास नाबालिग बालक की हुई थी हत्या, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए स्कूल संचालित की जा रही है और आगामी दिनों में भी इसी प्रकार से इसे निरंतर रखा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.