ETV Bharat / state

भारत-पाक बॉर्डर पर 21 जनवरी से शुरू होगा ऑपरेशन 'सर्द हवा', सरहद पर बढ़ेगी नफरी

author img

By

Published : Jan 20, 2021, 8:25 PM IST

भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात BSF की ओर से 21 जनवरी से ऑपरेशन 'सर्द हवा' शुरू होगा. इस दौरान सीमा पर चौकसी बढ़ाई जाएगी.

Operation sard Hawa will start from January 21,  Indo-Pak border
ऑपरेशन 'सर्द हवा'

जैसलमेर. भारत-पाक सीमा पर तैनात बीएसएफ की ओर से बॉर्डर पर ऑपरेशन 'सर्द हवा' 21 जनवरी से शुरू होगा. इसके कारण सीमा पर चौकसी बढ़ाई जाएगी. 21 जनवरी से शुरू हो रहा ऑपरेशन 'सर्द हवा' आगामी 27 जनवरी तक चलेगा. इन दिनों सीमावर्ती इलाकों में सर्दी का अत्यधिक असर देखने को मिल रहा है, जिससे देर रात से सुबह तक धुंध छाई रहती है.

इस धुंध का फायदा उठाकर कोई घुसपैठ ना हो इसके लिए बीएसएफ की ओर से ऑपरेशन 'सर्द हवा' के तहत कड़ी निगरानी की जाती है. गौरतलब है कि बीएसएफ अपने रूटिन एक्सरसाइज के दौरान गर्मी के मौसम में ऑपरेशन गर्म हवा और सर्दी के मौसम में ऑपरेशन सर्द हवा चलाती है. हर साल यह अभियान चलता है और इस दौरान सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जाती है. इसके साथ ही ऑपरेशन सर्द हवा में सीमा से सटी पुलिस की चौकियां भी विशेष निगरानी रखेगी.

पढ़ें- डेजर्ट नाइट-21: राफेल की गरज से गूंजेगा आसमान, जोधपुर एयरबेस पहुंची फ्रांस की वायुसेना

आम दिनों में होने वाली पेट्रोलिंग और गश्त के मुकाबले ऑपरेशन 'सर्द हवा' में यह प्रक्रिया अधिक की जाती है और सीमा क्षेत्र में तारबंदी के निकट बीएसएफ के अधिकारी लगातार व्हीकल पेट्रोलिंग करेंगे. इसके अलावा खुर्रा चेकिंग भी इस दौरान तेज कर दी जाएगी. ऑपरेशन के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलिजेंसी विंग भी सक्रिय रहती है.

इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसियों से भी बीएसएफ का तालमेल रहता है और हर एक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जाती है. बीएसएफ में हेड क्वार्टर पर कार्यरत जवानों और अधिकारियों को इस ऑपरेशन के तहत सीमा चौकियों पर लगाया जाएगा. सीमा चौकियों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ पेट्रोलिंग और गश्त भी बढ़ाई जाएगी ताकि धुंध का सहारा लेकर कोई घुसपैठ ना हो. बीएसएफ के कई अधिकारी बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं और अलर्ट रहने तक वहीं रहेंगे.

5 उद्देश्यों के साथ शुरू होगा ऑपरेशन सर्द हवा

  • बॉर्डर पर वेपन और मैन पावर को बढ़ाकर बॉर्डर को मजबूती प्रदान करने के होंगे प्रयास.
  • बॉर्डर पर 20 से 30 फीसदी नफरी भेजकर बॉर्डर पर डिप्लोइट करना.
  • निगरानी और खुफिया तंत्र को मजबूत करने की कवायद.
  • दिन और रात में बॉर्डर को सुरक्षा के लिहाज से अधिक प्रभावी करना.
  • प्रोटेक्शन ऑफ प्लान का रिहर्सल.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.